करीब 17 साल तक खिलाड़ी के तौर पर एफसी बार्सिलोना को अनेक जीत दिलाने वाले दिग्गज मिडफील्डर जावी हर्नांडेज की एकबार फिर से क्लब में वापसी हुई है। बार्सिलोना ने शनिवार को ऐलान किया कि जावी को 2024 तक क्लब का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इससे पहले रोनाल्ड कोमन यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन उन्हें टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बर्खास्त कर दिया गया।
नीदरलैंड्स के पूर्व कोच कोमन को बर्खास्त करने के पीछे मौजूदा सीजन में बार्सिलोना का खराब प्रदर्शन सबसे बड़ा कारण है। सीजन की शुरुआत में सर्वकालिक सबसे महान खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी के क्लब छोड़ने से शुरू हुई क्लब की मुसीबतें अब तक जारी हैं। फिलहाल, बार्सिलोना बी के कोच सर्जी बरजुआन को सीनियर टीम का अस्थाई मैनेजर बनाया गया है, जिनका संभावित आखिरी मैच शनिवार को ही सेल्टा वीगो के खिलाफ मुकाबला होगा।
फैंस के नाम जावी का संदेश
वहीं, सोमवार को आधिकारिक तौर पर नए मैनेजर के तौर पर जावी को पेश किया जाएगा जिसके बाद वे कार्यभार संभालेंगे। जावी ने वीडियो संदेश में फैंस से कहा, "मैंने क्लब को अलविदा नहीं कहा था, बल्कि मेरा मतलब था वो 'जल्द मिलते हैं'। कैंप नू हमेशा से मेरा घर रहा है। आप मेरे फैंस हैं, मेरे लोग हैं, यह वो क्लब है जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। और अब, मैं वापस अपने घर आया हूं। जल्द मिलते हैं, क्युलर्स। फोरसा बार्सा "
खिलाड़ी के तौर पर जावी का करियर
जावी ने बतौर खिलाड़ी 17 साल तक बार्सिलोना के लिए खेला, जिस दौरान वे 767 मैच में उतरे और 25 ट्रॉफी जीते। इसमें चार यूएफा चैंपियंस लीग और आठ ला लीगा खिताब शामिल हैं। वे पेप गुआर्दिओला द्वारा मैनेज किए गए बार्सिलोना की टीम का हिस्सा थे, जिसने युरोपियन ट्रेबल पर कब्जा जमाया। जावी और आंद्रेस इनिएस्ता की मिडफील्ड जोड़ी ने टिकी-टाका को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया था।