क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जब से पियर्स मॉर्गन के साथ इंटरव्यू में मैनचेस्टर यूनाईटेड की कड़ी आलोचना की है, तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं ऐसा लगता है कि वेन रूनी अब रोनाल्डो को अपनी आंखों के सामने नहीं देखना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ कहा, जिसे जानकार हर कोई हैरान हैं।
दरअसल, Viacom18 स्पोर्ट्स के फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 प्रेजेंटेशन पर वीसा मैच सेंटर के दौरान उनसे तीन खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया, जिन्हें वह लाइन-अप, ड्रॉप और रेस्ट देना चाहेंगे। इस पर वेन रूनी ने रोनाल्डो को ड्रॉप करने, लियोनल मेसी के साथ शुरुआत करने और हैरी केन को रेस्ट देने की बात कही।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'मैं मेसी के साथ शुरू करूंगा, केन को आराम दूंगा और रोनाल्डो को ड्रॉप करूंगा क्योंकि उन्होंने अपने क्लब के लिए खेलना बंद कर दिया था।'
इंटरव्यू में रोनाल्डो ने लगाए आरोप
इस पहले रोनाल्डो ने अपने पियर्स मॉर्गन को दिए इंटरव्यू में वेन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा वह उनसे ईर्ष्या करते हैं। हालांकि, इसके जवाब में रूनी ने मेसी और रोनाल्डो को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि रोनाल्डो की उम्र बढ़ती जा रही है।
वेन ने कहा, 'वह एक शानदार खिलाड़ी है। वह और (लियोनेल) मेसी शायद दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। यह आलोचना नहीं है, जो मैंने कहा है। सभी की उम्र होती है, क्रिस्टियानो को इसे स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है।'
फीफा वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार
वे आगे कहते हैं कि, 'उन्होंने एक इंटरव्यू किया है और यह दुनियाभर में देखा गया है। कुछ कमेंट्स थोड़े अजीब हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड एक बार पूरा इंटरव्यू देखने के बाद इससे निपटेगा और उन्हें जो भी कार्रवाई करने की जरूरत होगी, करेंगे।'
इन सबके बीच क्रिस्टियानो रोनाल्डो चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। वे 24 नवंबर को घाना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।