Advertisment

भारतीय मेन्स फुटबॉल टीम अगले महीने वियतनाम और सिंगापुर में खेलेगी फ्रेंडली मैच

भारतीय मेन्स फुटबॉल टीम अगले महीने दो टीमों के खिलाफ फ्रेंडली मुकाबले खेलेगी। ये मुकाबले टीम सितंबर में सिंगापुर और वियतनाम के खिलाफ खेलेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo courtesy - Indian Football Twitter handle)

(Photo courtesy - Indian Football Twitter handle)

भारतीय मेन्स फुटबॉल टीम अगले महीने दो टीमों के खिलाफ फ्रेंडली मुकाबले खेलेगी। ये मुकाबले भारतीय टीम सितंबर में सिंगापुर और वियतनाम के खिलाफ खेलेगी। इस समय भारत फीफा रैंकिंग में 104वें स्थान पर है, जबकि वियतनाम 97वें और सिंगापुर 159वें स्थान पर काबिज है।

Advertisment

भारत 24 सितंबर को सिंगापुर से और 27 सितंबर को मेजबान वियतनाम के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि वियतनाम फीफा विंडो (19 से 27 सितंबर) में ये मुकाबले आयोजित कर रहा है। इसके लिए भारतीय टीम 22 सितंबर को वियतनाम रवाना होगी और 28 सितंबर को वापसी करेगी।

सबसे अधिक अंक पाने वाला विजेता होगा घोषित

वियतनाम फुटबॉल महासंघ के मुताबिक, तीनों टीमें 21 सितंबर से 27 सितंबर तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और जो टीम सबसे अधिक अंक अर्जित करेगा वो उसे विजेता घोषित किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है।

Advertisment

उन्हें 2021-22 सीजन के लिए भारतीय फुटबॉल महासंघ का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर घोषित किया गया। सुनील छेत्री इस समय इंटरनेशनल फुटबॉल में सक्रीय खिलाड़ियों की सूची में सबसे ज्यादा करने के मामले में तीसरे स्थान पर है। 2007 में पहली बार इस पुरस्कार को जीतने के बाद छेत्री ने 2011, 2013, 2014, 2017 और 2018-19 सीजन के लिए भी यह पुरस्कार जीता।

 

India General News