in

भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहली बार पूर्व फीफा वर्ल्ड कप उपविजेता ब्राजील से भिड़ेगी

ब्राजील के अलावा इस दौरे पर भारत को चिली और वेनेजुएला से भी मैच खेलने हैं।

India women's football team. (Photo Source: Twitter)
India women's football team. (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला फुटबॉल टीम इस महीने के अंत में पहली बार पूर्व फीफा वर्ल्ड कप उपविजेता ब्राजील से दोस्ताना मुकाबले खेलेगी। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट की व्यवस्था की है, जिसके जरिए भारतीय महिलाएं अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप के लिए तैयार हो सकें। ब्राजील के अलावा चिली और वेनेजुएला से भी भारत का मैच होगा।

मनौस, ब्राजील में होने वाले इन मैचों का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। भारतीय महिलाएं अपना अभियान 25 नवंबर को ब्राजील के खिलाफ मैच से करेंगी, जिसके बाद 28 नवंबर को चिली से हमारा सामना होगा। वहीं, आखिरी मैच 1 दिसंबर को वेनेजुएला के साथ खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब कोई भी सीनियर भारतीय टीम इन देशों के खिलाफ मैच खेलेगी।

फीफा महिला रैंकिंग की बात करें तो ब्राजील इस वक्त 7वें स्थान पर है, जबकि चिली और वेनेजुएला क्रमशः 37 और 56 पायदान पर हैं। वहीं, अगर टीम इंडिया की बात की जाए तो भारत फिलहाल 57वें स्थान पर काबिज है।

यह टूर 2022 में भारत में होने वाले आगामी AFC महिला एशियाई कप के लिए भारतीय महिला टीम की तैयारी का हिस्सा है। भारतीय महिलाओं ने पिछले महीने दुबई, बहरीन और स्वीडन की यात्रा की थी और कुछ दोस्ताना मैच खेले थे। वहीं, इससे पहले 2021 में, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर टूर के लिए तुर्की और उज्बेकिस्तान की यात्रा की।

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के दौरे पर AIFF के महासचिव कुशल दास का बयान

AIFF के महासचिव कुशल दास ने भारत के इस नए दौरे को लेकर कहा, “हम अपनी महिला सीनियर टीम की तैयारी के लिए सबसे अच्छा मंच प्रदान करना चाहते हैं ताकि वे AFC महिला एशियाई कप भारत 2022 की तैयारी अच्छे से करें। ब्राजील और चिली नियमित रूप से वर्ल्ड कप खेलती हैं, ऐसे में इन टीमों के खिलाफ खेलने से हमारी महिला टीम का स्तर बढ़ेगा।”

दास ने आगे कहा, हम महिलाओं की टीम को मूल्यवान अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने के लिए दिसंबर में केरल में चार देशों के टूर्नामेंट के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए भी अंतिम चरण में हैं।

England and Pakistan ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर पांच मैचों की सीरीज में दो और टी-20 जोड़े

Northern Warriors (Image Credit: Twitter)

अबू धाबी T-10 लीग : जानिए नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम और मैच विवरण के बारे में