झारखंड में लगभग एक महीने तक कैंप लगाने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम अगले साल भारत में होने वाली 2022 AFC महिला एशिया कप की तैयारी के लिए विदेश यात्रा करेगी। भारतीय टीम 30 सितंबर को यूएई रवाना होगी, जहां वह यूएई और ट्यूनीशिया के खिलाफ दो फ्रेंडली मैच खेलेगी।
इसके बाद भारतीय टीम बहरीन और चीनी ताइपे के खिलाफ दो फ्रेंडली मैच खेलने के लिए बहरीन जाएगी। वहीं, इसके बाद भारतीय महिलाएं स्वीडन का एक संक्षिप्त दौरा करेंगी, जहां टीम दो लीग टीमों का सामना करेगी।
AIFF के प्रयासों की सराहना
भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेननरबी ने इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेलने के लिए रवाना होने से पहले कहा कि, यूएई, ट्यूनीशिया, चीनी ताइपे और बहरीन के खिलाफ चार मैचों के अलावा हमारे पास दो स्वीडिश प्रीमियर लीग टीमों के खिलाफ भी दो मैच खेलने का प्रस्ताव है। मैं ऐसी परिस्थितियों में हमारे खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार टीमों को खोजने में एआईएफएफ के प्रयासों की सराेहना करता हूं।
टीम को खुद को आंकने में मिलेगी मदद
थॉमस डेननरबी ने आगे कहा कि, हम AFC महिला एशिया कप की तैयारी के लिए जमशेदपुर में एक महीने से ट्रेनिंग कर रहे हैं। दुर्भाग्य से कोरोना महामारी की वजह से स्थितिया विपरीत हैं। वास्तविकता यह है कि विभिन्न देशों में अगल-अलग क्वारंटाइन नियम हैं।
मुख्य कोच ने पहले ही बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम के खिलाड़ियों के फीट होने के लिए मैच खेलने के महत्व के बारे में बात कर चुके थे। उन्होंने कहा कि यूएई और बहरीन में फ्रेंडली मैच खेलने से हमें खुद को आंकने का मौका मिलेगा।
सुविधाओं के लिए हैं आभारी
कोच ने कहा कि, महामारी के दौरान ऐसी चीजों की व्यवस्था करना मुश्किल है। सरकार ने जमशेदपुर में ट्रेनिंग के लिए सुविधाए प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । हम सभी इसके लिए आभारी है। मुझे उम्मीद है कि मजबूत विरोधियों के खिलाफ ट्रेनिंग और फ्रेंडली मैचों खेलने के साथ हम एशियाई कप के लिए तैयार हो सकते हैं।