Advertisment

ISL : एफसी गोवा ने डिफेंडर मार्क वेलिएंट के साथ किया करार

इंडियन सुपर लीग के आगामी संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने डिफेंडर मार्क वालिएंटे के साथ करार करने की घोषणा की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Google)

(Photo Source: Google)

इंडियन सुपर लीग के आगामी संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने डिफेंडर मार्क वेलिएंट के साथ करार करने की घोषणा की है। स्पेन के इस खिलाड़ी ने एक साल के लिए यह करार किया है। वह 2023 के समर तक क्लब का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।

Advertisment

मार्क वेलिएंट के एफसी गोवा में शामिल होने पर फ्रेंचाइजी के निदेशक रवि पुष्कर ने कहा कि एफसी गोवा की जिस तरह की शैली है वेलिएंट उसके लिए आदर्श साबित होंगे। स्पेन के डिफेंडर मार्क वेलिएंट ला लिगा के लिए खेल चुके हैं और स्पेन की टॉप लीग में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

एफसी गोवा से जुड़ चुके हैं कई खिलाड़ी

यहां तक कि अनुभवी वेलिएंट रियाल वालाडोलिड का हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2013-14 सीजन में बार्सिलोना को मात दी थी और रियाल मैड्रिड के साथ ड्रॉ खेला था। आपको बता दें कि इससे पहले एफसी गोवा ने भारतीय युवा मिडफिल्डर आयुष छेत्री और विंगर नोआ सदाउई के साथ करार किया। वहीं पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर गौरामांगी सिंह भी आगामी सीजन से पहले एफसी गोवा से जुड़ चुके हैं। उन्हें सहायक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment

क्लब से जुड़ने के बाद गौरामांगी ने अपने बयान में कहा था कि, ‘क्लब और उनके खेल के स्तर को जानने के कारण यह मेरे कोचिंग करियर का सही दिशा में उठाया बड़ा कदम है।’

बता दें कि हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग 2021-22 संस्करण का खिताब जीता। उसने फाइनल में केरला ब्लास्टर्स एफसी को 4-2 से हराया। आईएसएल का आठवां संस्करण एक रोमांचक मैच के साथ खत्म हुआ। हैदराबाद एफसी आईएसएल चैंपियन बनने वाली पांचवीं क्लब बनी।

India General News