Advertisment

जियो सिनेमा करेगा फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 का डिजिटल प्रीमियर

मुंबई, 6 अक्टूबर, 2022: भारत में सबसे नए प्रीमियर स्पोर्ट्स नेटवर्क, वायकॉम18 स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 के सभी मैच जियो सिनेमा पर लाईव स्ट्रीम होंगे

author-image
Manoj Kumar
New Update
FIFA president Gianni Infantino during the draw (Source: Reuters)

FIFA president Gianni Infantino during the draw (Source: Reuters)

मुंबई, 6 अक्टूबर, 2022: भारत में सबसे नए प्रीमियर स्पोर्ट्स नेटवर्क, वायकॉम18 स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 के सभी मैच जियो सिनेमा पर लाईव स्ट्रीम होंगे, जो इसके क्योरेटेड कंटेंट का प्रसारण भी करेगा। विश्व की इस मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच किया जाएगा, और यह दर्शकों को जियो सिनेमा पर बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिलेगी। टीवी ब्रॉडकास्ट के शेड्यूल में स्पोर्ट्स18 - 1 एसडी एवं एचडी चैनल शामिल होंगे।

Advertisment

जियो सिनेमा ऐप सभी टेलीकॉम सर्विसेज़ के उपभोक्ता डाउनलोड कर सकते हैं। यह आईओएस और एन्ड्रॉयड डिवाईसेज़ पर डाउनलोड किया जा सकता है। जल्द ही इसमें वायकॉम18 स्पोर्ट्स की लाईव एवं नॉन-लाईव प्रोग्रामिंग का संपूर्ण पोर्टफोलियो उपलब्ध होगा, जिसमें चार साल में आयोजित होने वाले मुख्य आकर्षण भी शामिल हैं।

किन भाषाओं में देख सकते हैं आप?

डेटा के उपयोग में कई गुना वृद्धि होने के साथ स्मार्टफोन और कनेक्टेड टीवी भारत में कंटेंट देखने के पसंदीदा माध्यम बन गए हैं। वायकॉम18 स्पोर्ट्स के 64 मैचों का प्रदर्शन भारत में फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 4के क्वालिटी में लाईव स्ट्रीम किया जाएगा, और इंग्लिश, हिंदी, तमिल, मलयालम, और बंगाली भाषाओं की फीड में जियो सिनेमा पर बिना किसी सदस्यता शुल्क के निशुल्क दिखाया जाएगा।

Advertisment

वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ, अनिल जयराज ने कहा, ‘‘वायकॉम18 स्पोर्ट्स द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर फीफा वर्ल्ड कप कतार 2022 की प्रस्तुति काफी दिलचस्प और व्यक्तिगत होगी और दर्शकों को जियो सिनेमा पर अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि इस ईवेंट की प्रतिष्ठा के अनुरूप दर्शकों को डिजिटल एवं लीनियर प्लेटफॉर्म्स (स्पोर्ट्स 18) पर विश्वस्तरीय प्रोडक्शन आसानी से उपलब्ध हो। हमारे प्रयास प्रशंसकों के अनुभव को ढालने और भारत में सबसे पसंदीदा मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक का गठन करने की ओर केंद्रित हैं।’’

वायकॉम18 मीडिया प्राईवेट लिमिटेड ने हाल ही में बोधि ट्री सिस्टम्स से एक सामरिक निवेश की घोषणा की है। 21 सेंचुरी फॉक्स के पूर्व सीईओ, जेम्स मुर्डोच, और भारत में मीडिया के दिग्गज, उदय शंकर ने 2021 में बोधि ट्री सिस्टम्स की स्थापना की थी। मुर्डोच को मीडिया एवं टेक्नॉलॉजी उद्योग में वैश्विक नेतृत्वकारी भूमिका में दो दशकों से ज्यादा समय का अनुभव है। उदय शंकर वाल्ट डिज़्नी एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इन दोनों ने मिलकर भारत में सबसे बड़ी मीडिया एवं एंटरटेनमेंट कंपनी और स्ट्रीमिंग सेवा स्थापित की। शंकर और मुर्डोच की जोड़ी अपने साथ अतुलनीय कौशल, क्षमता और वैश्विक मीडिया पटल एवं प्रतिष्ठित व्यवसायों का गठन करने की गहरी समझ लेकर आई है।

क्या रहेगा प्रसारण का समय?

Advertisment

फीफा वर्ल्ड कप के 2022 के संस्करण में ज्यादातर मैच भारतीय प्राईमटाईम (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे, 08:30 बजे, 09:30 बजे) खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के प्राईमटाईम मैचों में फ्रांस बनाम डेनमार्क, इंग्लैंड बनाम ईरान, पुर्तगाल बनाम घाना, ब्राजील बनाम स्विट्जरलैंड, और क्रोएशिया बनाम बेल्जियम की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

वायकॉम18 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की प्रस्तुति में लाईव कवरेज का आकर्षण बढ़ाने के लिए दिलचस्प नॉन-लाईव प्रोग्रामिंग शामिल है। यह नेटवर्क इतिहास में अपने नाम दर्ज कराने वाले वर्ल्ड कप के हीरोज़ के लिए डिजिटल फर्स्ट कंटेंट का निर्माण करेगा, जिसमें जीवन के यादगार क्षणों के साथ स्पोर्ट्स के सबसे महत्वाकांक्षी फैंस और उनकी वर्ल्ड कप की कहानियों को दिखाया जाएगा। इस नेटवर्क के लाईव कवरेज में फुटबॉल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठाप्राप्त विशेषज्ञ, होस्ट, टूर्नामेंट की महान हस्तियों को दिखाया जाएगा। इन लोगों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।

दर्शक जियो सिनेमा (आईओएस और एंड्रॉयड) डाउनलोड करके अपना पसंदीदा स्पोर्ट देख सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट्स, न्यूज़, स्कोर, एवं वीडियो के लिए फैंस फेसबुक,इंस्टाग्रामट्विटर, और यूट्यूब पर स्पोर्ट्स18 को फौलो करें।

General News FIFA