फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद खिताब अपने नाम कर लिया। 90 मिनट के खेल के बाद भी जब नतीजा नहीं निकला तो मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। जहां मेसी की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से फ्रांस को मात दी।
स्टार फ्रेंच फारवर्ड किलियन एमबापे और अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी के शानदार प्रदर्शन के कारण फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री भी पहुंचे थे।
रवि शास्त्री मेसी के पहले गोल के दौरान कमेंट्री करते हुए भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस बीच रवि शास्त्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक और वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में भारतीय अभिनेता रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में रवि शास्त्री ने रणवीर का परिचय दिया।
उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है।' वीडियो में अचानक से रणवीर सिंह ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के गाल पर किस कर लिया। इसके बाद क्या था, फैंस ने रणवीर सिंह को ट्रोल करने में देर नहीं लगाई और उन्होंने जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दींं।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
Chiiii and so creepy
— KrishnayanAmit (@aeyVsahiHai) December 18, 2022
kya kya dekhna pad raha hai🤔
— Gabbar Singh (@mr_gabbarsingh) December 18, 2022
Joker of the tournament @RanveerOfficial
— ash (@aashish27721337) December 18, 2022
Ranveer is a clown act.
— Yorker (@socialonly3) December 19, 2022
Ranveer right now is just annoying
— BlackNoir (@BlackNoir19) December 18, 2022
Band karo ye creepiness ki dukaan ab aur nahi dekha jata 😭😭😭 https://t.co/4EfZ4MG09w
— thalafans (@thalafa64581653) December 19, 2022
किलियन एमबापे की मेहनत पर फिरा पानी
इसमें कोई शक नहीं है कि रणवीर सिंह बॉलीवुड में वर्तमान में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। वह शनिवार 17 दिसंबर को मुंबई में प्रो कबड्डी लीग का फाइनल भी देखने गए थे और अगले दिन फीफा विश्व कप फाइनल में मौजूद रहे।
बहरहाल, फुटबॉल विश्व कप का फाइनल मुकाबला लियोनल मेसी के नाम रहा। उनका विश्व कप जीतने का सपना पूरा हुआ। दूसरी तरफ किलियन एमबापे ने हैट्रिक गोल दागकर इतिहास रचा, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।अर्जेंटीना के गोलकीपर ने पेनल्टी शूटआउट में कमाल का प्रदर्शन दिखाया, जिसका नतीजा रहा कि अर्जेंटीना विश्व चैंपियन बना।