in

लियोनेल मेसी को PSG साथियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, इस दौरान किलियन एम्बाप्पे के छोटे भाई का रहा ऐसा रिएक्शन कि वीडियो हुआ वायरल

लियोनल मेसी अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने के बाद पहली बार फ्रांस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

स्टार सेंटर फारवर्ड किलियन एम्बाप्पे और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी फीफा विश्व कप फाइनल में केंद्र बिंदु रहे। दोनों के लिए यह ऐतिहासिक मुकाबला रहा। खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया और चैंपियन बनी।

वहीं अब लियोनल मेसी अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने के बाद पहली बार फ्रांस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। मेसी जब पीएसजी के ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचे तो साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान कायलिन एम्बाप्पे के छोटे भाई एथन एम्बाप्पे भी मौजूद थे।

एम्बाप्पे के भाई की उपस्थिती से प्रशंसकों को आश्चर्य हुआ। बाद में सोशल मीडिया पर मेसी को घूरते हुए एथन एम्बाप्पे का रिएक्शन वायरल हो गया। प्रशंसकों ने इसे लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दीं।

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन

 

फाइनल मुकाबले की बात करें तो यह काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने 90 मिनट मुख्य समय के अलावा 30 मिनट के अतिरिक्त समय के बाद 3-3 गोल किए। बाद में पेनल्टी शूटआउट में लियोनल मेसी की सेना ने फ्रांस को 4-2 से मात देकर खिताब जीत लिया।

मेसी ने फाइनल में दो गोल दागे थे, जबकि किलियन एम्बाप्पे ने तीन गोल किए थे। दोनों खिलाड़ी ही पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हैं। हालांकि मेसी के स्वागत के दौरान किलियन एम्बाप्पे वहां मौजूद नहीं थे। वह इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं।

बहरहाल, किलियन एम्बाप्पे के भाई एथन की बात करें तो वह इस समय 16 साल के हैं और पीएसजी के युवा सेटअप का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लगभग 7 से 8 साल पहले 2015 में एक स्थानीय टीम एएस बॉन्डी के लिए की थी।

Prithvi Shaw and Vinod Kambli (image source: twitter)

‘कहीं कांबली जैसा हाल ना हो जाए’, पृथ्वी शॉ को लेकर भारतीय पत्रकार ने किया चौंकाने वाला दावा

रॉयल रंबल 2023 mens WWE Royal Rumble image source: twitter)

Men’s Royal Rumble 2023: 30 WWE सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में एंट्री लेंगे!