बीजिंग एयरपोर्ट पर पुलिस ने लियोनल मेसी को लिया हिरासत में, वीडियो आया सामने

मेसी स्पेनिश पासपोर्ट पर सफर कर रहे थे और स्पेनिश पासपोर्ट पर चीन का वीजा नहीं था। इस कारण से चीन की पुलिस ने मेसी को एयरपोर्ट पर रोक लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lionel Messi (Image Source: Twitter)

Lionel Messi (Image Source: Twitter)

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बीजिंग में एयरपोर्ट पर मेसी को हिरासत में लिया।

Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, 15 जून को अर्जेंटीना को बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेलना है। हालांकि, मैच से पहले आए इस वीडियो ने फुटबॉल जगत में तहलका मचा दिया है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 10 जून का है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी को हिरासत में पासपोर्ट की वजह से लिया गया। मेसी के पास अर्जेंटीना और स्पेनिश दोनों देशों के पासपोर्ट हैं। मेसी स्पेनिश पासपोर्ट पर सफर कर रहे थे और स्पेनिश पासपोर्ट पर चीन का वीजा नहीं था। इस कारण से चीन की पुलिस ने मेसी को एयरपोर्ट पर रोक लिया।

आधे घंटे बाद सुलझा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि, आधे घंटे बाद मेसी को एंट्री वीजा दिया गया, जिसके बाद वह एयरपोर्ट से बाहर आए। हालांकि, इससे पहले मेसी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियो

आपको बता दें कि स्पेन के पासपोर्ट पर चीन में वीजा फ्री एंट्री नहीं है, लेकिन वह बिना वीजा के ताइवान जा सकते हैं। कथित तौर पर इसी वजह से मेसी ने वीजा के लिए आवेदन नहीं किया और उन्होंने सोचा था कि ताइवान चीन का हिस्सा है।

General News