अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथियों और कर्मचारियों को खास तोहफा देने का फैसला किया है। उन्होंने इसके लिए 35 गोल्ड iPhone का ऑर्डर दिया था। ये हर खिलाड़ी और कर्मचारियों के पर्सनल इस्तेमाल के लिए होगा।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पीएजसी स्टार ने अपने साथियों के लिए 35 गोल्ड आईफोन ऑर्डर किए हैं और इसकी कीमत 175,000 पाउंड (लगभग 1.73 करोड़) है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन पर प्रत्येक खिलाड़ी व कर्मचारी का नाम और अर्जेंटीना का लोगो होगा।
मेसी ने गोल्ड iPhone किया गिफ्ट
आईडिजाइन गोल्ड के सीईओ बेन ने द सन से इसके बारे में बात की और बताया कि मेसी उनके बेहद क्लोज कस्टमर हैं। दिग्गज फुटबॉलर विश्व कप जीतने के बाद टीम में सभी को खास गिफ्ट देना चाहते थे और वे अन्य लोगों की तरह घड़ियां नहीं देना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि, 'लियोनल न केवल एक महान खिलाड़ी, बल्कि वह आईडिजाइन गोल्ड के सबसे क्लोज कस्टमर्स में से एक हैं। विश्व कप फाइनल के बाद उन्होंने हमसे संपर्क किया। वे इस शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों को एक स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं। लेकिन वे हमेशा की तरह गिफ्ट में घड़ी नहीं चाहते। इसलिए मैंने उन्हें सुझाव दिया कि गोल्ड आईफोन खिलाड़ियों के नाम साथ हो, और उन्हें यह आईडिया काफी पसंद आया।'
आपको बता दें कि लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पिछले साल वर्ल्ड कप जीता था। इस ट्रॉफी को जीतने के लिए उन्हें दो दशक से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा था और इसलिए मेसी काफी भावुक भी नजर आए थे। हाल ही में लियोनल मेसी ने बेस्ट मेन्स प्लेयर का अवार्ड भी जीता। उन्होंने किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार हासिल किया।