Advertisment

Lionel Messi ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80वें सेकंड में ही दागा गोल, वीडियो हुआ वायरल

अर्जेंटीना की टीम फ्रेंडली मैच खेलने के लिए चीन गई हुई है। जहां 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lionel Messi ( Image Credit: Twitter)

Lionel Messi ( Image Credit: Twitter)

अर्जेंटीना की टीम फ्रेंडली मैच खेलने के लिए चीन गई हुई है। जहां 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला गया। अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और चीन में उनका जादू देखने को मिला। उन्होंने मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की और 80वें सेकंड में ही गोल दाग दिया। देखते ही देखते मेसी के गोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

Advertisment

दरअसल, खेल के शुरुआत होने के दूसरे ही मिनट में एंजो फर्नांडेज के एसिस्ट पर मेसी ने गोल किया। इसके बाद अर्जेंटीना ने दूसरा गोल खेल के दूसरे हाफ में 68वें मिनट में किया। इस बार मेसी ने गोल करने में मदद की। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छकाते हुए रोड्री डी पॉल की ओर गेंद पास किया, जिसे डी पॉल ने गोलपोस्ट की ओर मारा और पेजेला ने शानदार हेडर लगाते हुए गोल कर दिया।

इन दोनों गोल के अलावा मुकाबले में कोई और गोल नहीं हुआ। इस तरह अर्जेंटीना ने मेसी और पेजेला के गोल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की। मुकाबले के दौरान मेसी के फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। कई दर्शक स्टेडियम के सुरक्षा घेरे को तोड़कर मेसी के पास पहुंचे गए।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्जेंटीना की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले अर्जेंटीना ने लियोनल मेसी की कप्तानी में पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। उस मैच में मेसी और जूलियन अल्वारेज ने गोल दागा था, जिसकी बदौलत अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत हासिल की थी।

Advertisment

यहां देखें वायरल वीडियो-

 

General News