अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी लीग-1 में पीएसजी को जीत दिलाने के बाद नेमार की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आए। 4 फरवरी को लीग-1 में टूलूज़ एफसी के खिलाफ पीएसजी ने 2-1 से जीत दर्ज की। इसके बाद मेसी को पार्टी में देखा गया। नेमार ने 5 फरवरी को अपना 31वां जन्मदिन मनाया।
मैच में मेसी ने मुकाबले के 58वें मिनट में गोल करते हुए टीम को जीत दिलाई। पीएसजी के इस जीत के कुछ घंटों बाद लियोनल मेसी को नेमार का जन्मदिन मनाते हुए देखा गया। दोनों को तस्वीर के लिए पोज देते हुए भी देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि ब्राजीलियाई स्टार अभी भी 2022 फीफा विश्व कप के दौरान टखने में लगी चोट से उबर रहे हैं।
Lionel Messi at Neymar's birthday cebration. pic.twitter.com/k5YOFRVKdC
— Roy Nemer (@RoyNemer) February 5, 2023
नेमार के खेलने को लेकर संदेह
हालांकि, विश्व कप ब्रेक के बाद सीजन के फिर से शुरू होने के बाद नेमार पीएसजी के साथ जुड़ गए हैं। क्बल ने अपने सुपरस्टार अटैकर के साथ सतर्कता बरती है। बहरहाल, नंबर-10 बायर्न म्यूनिख के खिलाफ यूईएफए चैंपियंस लीग के राउंड 16 में भी खेलने को लेकर संदेह है।
वहीं किलियन एम्बाप्पे भी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बायर्न के खिलाफ मैदान में नहीं उतर पाएंगे। इसलिए, टीम की अटैकिंग की जिम्मेदारी लियोनल मेसी पर होगी। मेसी इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने 24 मैचों में 15 गोल करने के अलावा 14 एसिस्ट किए हैं।
पीएसजी प्रमुख लुइस कैम्पोस ने हाल ही में लियोनल मेसी और नेमार के बारे में बात की थी। उन्होंने स्वीकार किया कि वह ब्राजीलियाई सुपरस्टार के साथ काफी खुश हैं। मेसी को लेकर कैम्पोस ने कहा कि क्लब संभावित अनुबंध विस्तार के बारे में उनके साथ बातचीत कर रहा है।