अर्जेंटीना के सुपरस्टार फॉरवर्ड और सर्वकालिक सबसे महान खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी ने 2021 का बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीत लिया है। फ्रांस फुटबॉल मैगजीन की तरफ से दिए जाने वाले इस अवॉर्ड को पीएसजी से क्लब फुटबॉल खेलने वाले मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार अपने नाम किया। कोपा अमेरिका 2021 में अर्जेंटीना को खिताब दिलाने वाले लियोनेल मेसी ने इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में यह ट्रॉफी जीती थी।
2021 का यह ख़ास पुरस्कार जीतने के बाद मेसी ने कहा, "आज मैं यहां पेरिस में हूँ और बहुत-बहुत खुश हूं। मैं यहां नई चुनौतियों से लड़ना चाहता हूं और नए रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं। मैं बार्सिलोना, पेरिस और अर्जेंटीना के अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहना चाहूंगा।"
मेसी ने अपने प्रतिद्वंदी पोलैंड और बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के लिए भी तारीफ में दो शब्द कहे। मेसी ने कहा, "रॉबर्ट, आप बैलोन डी;ओर जीतने के हकदार हैं। पिछले साल, सभी इस बात से सहमत थे कि आपको यह अवॉर्ड दिया जाना चाहिए थे। मैं फ्रांस फुटबॉल से आग्रह करना चाहूंगा कि वे आपको पुरस्कार देकर आपका हक दिलाएं।"
अलेक्सिया पुतलास बनीं महिला बैलोन डी'ओर 2021 विजेता
स्पेन और बार्सिलोना की मिडफील्डर अलेक्सिया पुतलास को महिला वर्ग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और बैलोन डी'ओर पुरस्कार से नवाजा गया। 27 वर्षीय पुतलास ने बार्सिलोना के लिए कुल मुलाकर 42 मैचों में 26 गोल किए और उन्हें ट्रेबल जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस साल के यूएफा महिला चैंपियंस लीग फाइनल में चेल्सी के खिलाफ गोल भी किया, साथ ही अगस्त में उन्हें यूएफा की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया।
पहली बार यह पुरस्कार जीतने वाली पुतलास ने कहा, "मैं काफी भावुक हूं, यह एक ख़ास पल है। मैं शुरुआत अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहते हुए करना चाहूंगी, खासतौर पर वर्तमान में बार्सिलोना के मेरे साथी। मेरे लिए यह एक संयुक्त सफलता है।"
अन्य पुरस्कार विजेता
मेसी और पुतलास के अलावा इस अवॉर्ड सेरेमनी में अन्य पुरस्कार भी दिए गए। इनमें पोलैंड और बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को 'साल का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर' पुरस्कार से नवाजा गया। लेवांडोव्स्की ने पिछले दो साल से गोलों की बारिश कर दी है, जिसके कारण उन्हें बैलोन डी'ओर अवॉर्ड 2021 जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था।
वहीं, स्पेन और बार्सिलोना के युवा सनसनी पेड्री को अंडर-21 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और उन्हें 'कोपा ट्रॉफी' से नवाजा गया। यूरोपियन चैंपियनशिप 2021 में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले स्पेन के लिए पेड्री एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। इसके एक महीने बाद वो टोक्यो ओलंपिक में स्पेन की टीम का हिस्सा थे जो पुरुष फुटबॉल स्पर्धा के फाइनल में ब्राजील से हार गई थी।
लेवांडोव्स्की और पेड्री के अलावा इटली और पीएसजी के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुमा को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए याशीन ट्रॉफी दी गई। यूरोपियन चैंपियनशिप 2021 की विजेता इटली के लिए डोनारुमा ने शानदार गोलकीपिंग की थी और नॉकऑउट मुकाबलों में कई पेनाल्टी बचाईं थी। वहीं, यूएफा चैंपियंस लीग 2020-21 की विजेता चेल्सी की पुरुष सीनियर टीम को सर्वश्रेष्ठ क्लब चुना गया।