Advertisment

भारतीय फुटबॉलर मनीषा कल्याण यूईएफए वुमेन्स चैंपियंस लीग में खेलने के लिए तैयार, अपोलोन के साथ किया करार

भारतीय फुटबॉल जगत से अच्छी खबर आई है कि मनीषा कल्याण यूईएफए वुमेन्स चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनने के लिए तैयार हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Manisha Kalyan. (image source : twitter )

Manisha Kalyan. (image source : twitter )

भारतीय फुटबॉल जगत से सोमवार को बड़ी खबर सामने आई। महिला फुटबॉलर मनीषा कल्याण यूईएफए वुमेन्स चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय होने के लिए तैयार हैं। मनीषा ने साइप्रस चैंपियन अपोलोन लेडिज के साथ करार किया है। इस बात की जानकारी उनके पूर्व क्लब गोकुलम केरल एफसी द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दी गई।

Advertisment

क्लब ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद मनीषा! मलबेरियन के रूप में शानदार 3 वर्षों के बाद और हमारे साथ दो आईडब्ल्यूएल खिताब जीतने के बाद मनीषा ने साइप्रस चैंपियन क्लब अपोलोन लेडीज के साथ दो साल का करार किया है। वह इस सत्र में यूईएफए वुमेन्स चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'

यूईएफए वुमेन्स चैंपियंस लीग क्वालीफाइंग के पहले दौर में अपोलोन 18 अगस्त को खेलेगा। अगर वे जीत जाते हैं तो उनका सामना स्विट्जरलैंड के एफसी ज्यूरिख और फरो आइलैंड के क्लासविक किन्नूर के विजेताओं से होगा। पिछले साल नवंबर में 20 वर्षीय मनीषा ने सीनियर टीम फुटबॉल में ब्राजील के खिलाफ भारत का पहला गोल किया था। यह उनके लिए इतिहास था, भले ही भारत उस मैच में 1-6 से हार गया हो।

जनवरी 2019 में किया डेब्यू

बता दें कि मनीषा ने जनवरी 2019 में हांगकांड के खिलाफ सीनियर टीम में डेब्यू किया, लेकिन उनके करियर में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया, जब उन्हें 2018 में दक्षिण अफ्रीका में हुई ब्रिक्स फुटबॉल कप में भाग लेने वाली अंडर-17 भारतीय टीम में शामिल किया गया।

Advertisment

इसके बाद मनीषा ने 2019-20 सीजन में गोकुलम केरल एफसी को इंडियन वुमेन्स लीग का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें टूर्नामेंट की इमर्जिंग प्लेयर चुना गया था।

India General News