यूक्रेन पर आक्रमण के कारण रूस से छिनी यूएफा पुरुष चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी

यूक्रेन पर लगातार हमले करने के कारण यूएफा पुरुष चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी रूस से छीनकर पेरिस को दे दी गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
UEFA Champions League. (Photo Source: Google)

UEFA Champions League. (Photo Source: Google)

पिछले कुछ सप्ताह से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी जो इस हफ्ते युद्ध में तब्दील हो गई। रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और दोनों देशों के बीच लगातार आक्रमण हो रहा है। इसके चलते अब रूस पर विभिन्न देशों की तरफ से प्रतिबंध या कार्रवाई की जा रही है। इसी में अब यूएफा पुरुष चैंपियंस लीग 2021-22 के फाइनल की मेजबानी रूस से छीन ली गई है।

Advertisment

रूस से छिनी यूएफा पुरुष चैंपियंस लीग फाइनल

यूएफा ने शुक्रवार 25 फरवरी को आपातकालीन बैठक की और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का संज्ञान लिया। बैठक में फैसला लिया गया कि पुरुष चैंपियंस लीग का फाइनल रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में हटा दिया गया है। अब यूएफा पुरुष चैंपियंस लीग 2021-22 का फाइनल 28 मई 2022 को पेरिस में खेला जाएगा।

वहीं, रूसी सरकार ने यूएगा के इस फैसले को "शर्म की बात" बताते हुए जवाब दिया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "यह शर्म की बात है कि ऐसा निर्णय लिया गया। सेंट पीटर्सबर्ग इस फुटबॉल आयोजन के लिए सर्वोत्तम संभव स्थिति प्रदान कर सकता था।"

यह लगातार तीसरा वर्ष है जब यूएफा ने पुरुष चैंपियंस लीग फाइनल को स्थानांतरित किया है, जिसमें कोविड-19 महामारी की वजह से 2020 संस्करण इस्तांबुल से लिस्बन में बदला गया था और पिछले साल इसे तुर्की शहर से हटाकर पुर्तगाल के पोर्टो में आयोजित किया गया था। पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम ने आखिरी बार 2006 में चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी की थी जब बार्सिलोना ने आर्सेनल को हराया था।

Advertisment

इसके अलावा यूएफा ने आपातकालीन बैठक में यह भी ऐलान किया कि रूसी और यूक्रेनी क्लबों और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली राष्ट्रीय टीमों को "अगली सूचना तक" तटस्थ स्थानों पर घरेलू मैच खेलना होगा। यूरोपा लीग में रूस या यूक्रेन में से एकमात्र क्लब स्पार्टक मॉस्को है जो अभी भी इस सीजन में यूरोपीय प्रतियोगिता में शामिल है।

टूर्नामेंट की बात की जाए तो फिलहाल अंतिम-16 मैचों का पहला लेग खेला जा चुका है, जिसमें मैनचेस्टर सिटी, पेरिस सेंट-जर्मान, लिवरपूल और चेल्सी के पास इस समय बढ़त हासिल है। अंतिम-16 का दूसरा लेग 8-9 मार्च तथा 15-16 मार्च 2022 को खेला जाएगा। गत विजेता चेल्सी की नजरें एक बार फिर टूर्नामेंट जीतने पर होंगी।

General News