Advertisment

मैनचेस्टर सिटी को यूईएफए सुपर कप 2023 जीताकर पेप गार्डियोला ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, फैंस के आए मेजदार रिएक्शन

पेप गार्डियोला सुपर कप के इकलौते मैनेजर बन चुके हैं, जो तीसरी बार यूईएफए सुपर लीग जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pep Guardiola

Pep Guardiola

17 अगस्त को एईएफए चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर सिटी और स्पेनिश क्लब सेविला के बीच खेला गया। 90 मिनट बाद 1-1 की बराबरी पर खत्म हुए रोमांचक मुकाबले को मैमचेस्टर सिटी ने पेनल्टी शूट-आउट में 5-4 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। एफसी बार्सिलोना के पूर्व कोच ने मैनचेस्टर सिटी को फाइनल मुकाबले में पेनल्टी के सहारे सेविला को हराकर अपना पहला यूईएफए सुपर कप खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई है।

Advertisment

 

तीन अलग-अलग टीमों के साथ यूईएफए सुपर लीग खिताब जीतने वाले इकलौते कोच

लियोनल मेस्सी के समय एफसी बार्सिलोना के कोच रह चुके पेप गार्डियोला फुटबॉल गेम के प्रति अपने शानदार समझ के चलते जाने जाते है। एफसी बार्सिलोना को अलविदा कहने के बाद 2022-23 में पेप गार्डियोला पहली बार मैनचेस्टर सिटी के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़े। पेप के कोच बनते ही टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार यूईएफए सुपर कप खिताब अपने नाम कर लिया।

Advertisment

वहीं पेप गार्डियोला सुपर कप के इकलौते मैनेजर बन चुके हैं, जो तीसरी बार यूईएफए सुपर लीग जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। बता दें कि पेप मैनचेस्टर सिटी (2023) से पहले  बार्सिलोना (2009,2011) और बायर्न म्यूनिख (2013) के साथ यूईएफए सुपर कप खिताब जीत चुके हैं। ऐसा करने वाले वे इकलौते मैनेजर भी बन चुके हैं। वहीं मैनचेस्टर सिटी और सेविला के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले की बात करें तो सेविला ने मैच के पहले हाफ में बढ़त ले ली थी, लेकिन गार्डियोला की योजना दूसरे हाफ में सिटी के लिए काम आई। जिसके चलते मैच आखिरी में 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।

हालांकि पेनल्टी शूटआउट में मैनचस्टर सिटी ने सेविला को 5-4 से हाराकर खिताब अपने नाम किया। सिटी के लिए कोल पामर ने बराबरी वाला गोल दागकर सिटी को मैच बराबरी में समाप्त करवाने में अहम योगदान दिया। बता दें कि लीग की सबसे सफल टीमों में बार्सिलोना, मिलान और रियल मैड्रिड शामिल है। इन टीमों ने सबसे ज्यादा पांच-पांच बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Advertisment