17 अगस्त को एईएफए चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर सिटी और स्पेनिश क्लब सेविला के बीच खेला गया। 90 मिनट बाद 1-1 की बराबरी पर खत्म हुए रोमांचक मुकाबले को मैमचेस्टर सिटी ने पेनल्टी शूट-आउट में 5-4 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। एफसी बार्सिलोना के पूर्व कोच ने मैनचेस्टर सिटी को फाइनल मुकाबले में पेनल्टी के सहारे सेविला को हराकर अपना पहला यूईएफए सुपर कप खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई है।
तीन अलग-अलग टीमों के साथ यूईएफए सुपर लीग खिताब जीतने वाले इकलौते कोच
लियोनल मेस्सी के समय एफसी बार्सिलोना के कोच रह चुके पेप गार्डियोला फुटबॉल गेम के प्रति अपने शानदार समझ के चलते जाने जाते है। एफसी बार्सिलोना को अलविदा कहने के बाद 2022-23 में पेप गार्डियोला पहली बार मैनचेस्टर सिटी के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़े। पेप के कोच बनते ही टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार यूईएफए सुपर कप खिताब अपने नाम कर लिया।
वहीं पेप गार्डियोला सुपर कप के इकलौते मैनेजर बन चुके हैं, जो तीसरी बार यूईएफए सुपर लीग जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। बता दें कि पेप मैनचेस्टर सिटी (2023) से पहले बार्सिलोना (2009,2011) और बायर्न म्यूनिख (2013) के साथ यूईएफए सुपर कप खिताब जीत चुके हैं। ऐसा करने वाले वे इकलौते मैनेजर भी बन चुके हैं। वहीं मैनचेस्टर सिटी और सेविला के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले की बात करें तो सेविला ने मैच के पहले हाफ में बढ़त ले ली थी, लेकिन गार्डियोला की योजना दूसरे हाफ में सिटी के लिए काम आई। जिसके चलते मैच आखिरी में 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।
हालांकि पेनल्टी शूटआउट में मैनचस्टर सिटी ने सेविला को 5-4 से हाराकर खिताब अपने नाम किया। सिटी के लिए कोल पामर ने बराबरी वाला गोल दागकर सिटी को मैच बराबरी में समाप्त करवाने में अहम योगदान दिया। बता दें कि लीग की सबसे सफल टीमों में बार्सिलोना, मिलान और रियल मैड्रिड शामिल है। इन टीमों ने सबसे ज्यादा पांच-पांच बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Always breaking records,but Jose is still the best. Check the CV.
— Simon Chidozie (@Blown_boy) August 16, 2023
Congrats pep
— Spiritual father (@ddrfemamen) August 17, 2023
Wish you more luck over arsenal and Chelsea
Bald coaches are good
— Tulip (@puripaw1) August 16, 2023
@RafidBM here we go another story
— Muhammad (@mohamadsadiq316) August 16, 2023
Cry more
— Edet Rhinelander (@rer4life) August 17, 2023
Goat
— King Cyber (@ahmedo_usman) August 17, 2023
Hard to beat
— NonStopFootball (@nsf365) August 16, 2023
Legend 🫡
— Caius Lai (@xCaiusLai) August 16, 2023