दोहा के लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। उतार-चढ़ाव भरे इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने आखिरकार अंत में बाजी मार ली। उसने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम किया। लियोनस मेसी ने फाइनल गेम में शानदार प्रदर्शन किया और खिताब जीतने के अपने सपने को पूरा किया।
भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी फाइनल के लिए स्टेडियम में मौजूद थे और एक समय जब अर्जेंटीना अपने पहले गोल के करीब था, तो वह कमेंट्री करने लगे। उन्होंने अपने अंदाज में मेसी के पहले गोल के दौरान कमेंट्री की। इसके बाद इस वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया। देखते ही देखते उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
टूर्नामेंट में पहले ही पेनल्टी से चूकने वाले सात बार के बैलन डी’ ओर विनर ने विपक्षी गोलकीपर को भेदते हुए गोल दागा और अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी। इस दौरान रवि शास्त्री ने पूरी स्थिति का वर्णन किया और गोल होने के बाद काफी उत्साहित हो गए।
शास्त्री ने जोर से चिल्लाते हुए कहा, ‘यह मेसी है! क्या वह बायें पैर से काम करेगा? यह विश्व कप फाइनल है, यह बायां पैर है, यह मेसी है। क्या अर्जेंटीना 1 गोल से बढ़त ले सकता है? पूरे मैदान में तनाव है। आप लगभग नसों में झुनझुनी महसूस कर सकते हैं। मेसी ने गोल दागा और ये हुआ गोल।
यहां देखिए वायरल वीडियो-
GOOOOOAL ! #Messi𓃵 #FIFAWorldCup #Qatar2022 #ArgentinaVsFrance pic.twitter.com/dbq5F3J7o0
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 18, 2022
मुकाबले में मेसी के गोल के बाद डि मारिया के गोल से अर्जेंटीना ने फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बना ली। हालांकि, इसके बाद दूसरे हॉफ में किलियन एमबापे ने लगातार दो गोल करते हुए फ्रांस की मुकाबले में वापसी कराई। एक्स्ट्रा टाइम में अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों की ओर से 1-1 गोल हुआ और इस तरह मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। आखिरकार पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने बाजी मार ली और तीसरी बार चैंपियन बना।