Advertisment

टीम इंडिया के कप्तान का संन्यास! कैप्टन के बोल से खेल जगत में खलबली...

टीम इंडिया के संन्यास को लेयकर काफी दिनों ने खेल जगत में अटकलें चल रही हैं। ऐसे में खुद कप्तान ने इस बारे में खुलासा किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
INDIAN FANS सुनील छेत्री

टीम इंडिया के कप्तान: भारतीय कप्तान और करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने अपने संन्यास को लेकर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज कर दिया है और कहा है कि उन्होंने खेल से ब्रेक लेने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है. सुनील छेत्री अब 38 साल के हो गए है। 

Advertisment

छेत्री ने लेबनान के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे नहीं पता कि देश के लिए मेरा आखिरी मैच कब होगा। मैंने कभी भी दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित नहीं किये। मैं अगले गेम के बारे में सोचता हूं। मैं अगले 10 दिनों के बारे में सोचता हूं। यह (संन्यास) एक दिन होगा और यह वह दिन होगा जब मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो। लेकिन तब तक मैं इस बारे में नहीं सोचूंगा।"

भारत के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं सुनील छेत्री 

छेत्री, जो 92 गोल के साथ एशिया के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर हैं, उन्होंने कहा, “संन्यास लेने का फैसला करने के लिए मेरे पास अपने लिए कुछ मानदंड हैं। मेरे विचार से कुछ मानदंड हैं। वह यह है कि क्या मैं टीम के लिए योगदान दे पाऊंगा या नहीं? मैं अपनी इच्छानुसार कठिन प्रशिक्षण ले पाऊंगा या नहीं। ये कुछ पैरामीटर मुझे बताते हैं कि मैं इस टीम के लिए उपयुक्त हूं या नहीं। जिस दिन मुझे लगेगा कि ऐसा नहीं है, मैं खेल को अलविदा कह दूंगा, क्योंकि तब खेलने का कोई और कारण नहीं बचेगा।"

उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि यह (सेवानिवृत्ति) एक साल बाद होगी या छह महीने बाद। मेरा परिवार भी इस बारे में अटकलें लगा रहा है और जब वे इसका जिक्र करते हैं तो मैं मजाक में उन्हें अपने नंबर बता देता हूं।"

SAFF चैंपियनशिप में अपने अगले मैच को लेकर छेत्री ने कहा, "लेबनान एक बहुत मजबूत टीम है और अगर हम उन्हें हल्के में लेंगे तो यह हमारे लिए मुश्किल होगा।"

India General News