Advertisment

रोनाल्डो ने बताया कौन सी टीम जीतेगी फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल, और यह अर्जेंटीना नहीं बल्कि...

फीफा वर्ल्ड कप 2022: 14 दिसंबर 2022 को चल रहे फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल लुसैल स्टेडियम में होगा। रोनाल्डो ने कहा कि...

author-image
Manoj Kumar
New Update
फीफा वर्ल्ड कप 2022

Lionel Messi (Source: Twitter)

फीफा वर्ल्ड कप 2022: 14 दिसंबर 2022 को चल रहे फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल लुसैल स्टेडियम में होगा। लियोनेल मेस्सी की टीम अर्जेंटीना हाई-वोल्टेज मैच में लुका मोड्रिक की टीम क्रोएशिया का सामना करेगी। इन टीमों के अलावा, गत चैंपियन, फ्रांस और मोरक्को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली अन्य टीमें हैं।

Advertisment

पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया से हारने के कारण ब्राजील सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा। अब, ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डो ने चल रहे टूर्नामेंट में विजेता टीम की भविष्यवाणी की है। हालांकि, रोनाल्डो ने कहा कि वह विश्व कप में ब्राजील बनाम फ्रांस फाइनल देखने की उम्मीद कर रहे थे।

'फ्रांस यह मुकाबला जीतेगी' : रोनाल्डो

एएस के साथ एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने कहा कि चूंकि इस मेगा टूर्नामेंट से ब्राजील बाहर हो गई है, इसलिए इस बार खिताब जीतने के लिए फ्रांस पसंदीदा टीम है।

उन्होंने कहा कि, "मेरी भविष्यवाणी हमेशा ब्राजील-फ्रांस के फाइनल की थी। लेकिन ब्राजील टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, और फ्रांस इस फीफा वर्ल्ड कप 2022 को जीतने की अभी सबसे बड़ी पसंदीदा टीम बन गई है। एम्बाप्पे का इस साल का फीफा वर्ल्ड कप शानदार रहा है। उसके पास कमाल की टेक्निक और कौशल है। वह एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हो सकते हैं। उसके पास नैचरल टैलेंट है और 23 साल की उम्र में विश्व कप जीतने का अनुभव भी।"

क्या है फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का शेड्यूल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का बुखार इस समय क्रिकेट के बाद सभी फैंस के सर पर चढ़ा हुआ है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं और टीम आखिरी पड़ाव पर है। फिलहाल चार टीमें अब सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ने के लिए तैयार हैं।

14 और 15 दिसंबर को खेले जानें वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को और फ्रांस वे चार टीमें हैं, जो उस स्टेज तक पहुंची हैं। पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस मोरक्को से भिड़ेगा होगी।

क्रोएशिया के गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच और अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।

General News FIFA