Advertisment

SAFF चैंपियनशिप 2023: शेड्यूल, मैच का समय, टीम, फॉर्मेट और टूर्नामेंट को लेकर सारी जानकारी पढिए

SAFF चैंपियनशिप बुधवार से बेंगलुरु में शुरू होने वाली है, जिसमें आठ टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। भारत इसका डिफेंडिंग चैंपियन है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
SAFF CHAMPIONSHIP

बहुप्रतीक्षित SAFF चैंपियनशिप बुधवार से बेंगलुरु में शुरू होने वाली है, जिसमें आठ टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। भारत टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने फाइनल में नेपाल को हराकर मालदीव में टूर्नामेंट का 2021 संस्करण जीता था।

Advertisment

टूर्नामेंट के लिए आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सीजन में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 21 जून से शुरू होकर 4 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल के विजेता फिर फाइनल में भिड़ेंगे।

बता दें कि, भारत टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसके नाम आठ खिताब हैं।

आइए जानें SAFF चैंपियनशिप टूर्नामेंट को लेकर सभी जानकारी-

 

SAFF चैंपियनशिप 2023 में कौन सी टीमें भाग ले रही हैं?

  • भारत (मेजबान)
  • पाकिस्तान
  • कुवैत
  • बांग्लादेश
  • नेपाल
  • मालदीव
  • भूटान
  • लेबनान

गेस्ट के रूप में टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कुवैत और लेबनान दोनों को आमंत्रित किया गया है। 

SAFF चैंपियनशिप 2023 के लिए कौन सी टीमें हैं?

ग्रुप A

  1. भारत
  2. कुवैत
  3. नेपाल
  4. पाकिस्तान

ग्रुप B

  1. बांग्लादेश
  2. भूटान
  3. लेबनान
  4. मालदीव

SAFF चैंपियनशिप के मैच कहां होंगे?

SAFF चैंपियनशिप के सभी मैच बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होंगे।

SAFF चैंपियनशिप 2023 का पूरा कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

21 जून

श्री कांतीरवा स्टेडियम में कुवैत बनाम नेपाल (दोपहर 3.30 बजे)

श्री कांतीरवा स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7.30 बजे)

22 जून

श्री कांतीरवा स्टेडियम में लेबनान बनाम बांग्लादेश (दोपहर 3.30 बजे)

श्री कांतीरवा स्टेडियम में मालदीव बनाम भूटान (शाम 7.30 बजे)

24 जून

श्री कांतीरवा स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम कुवैत (दोपहर 3.30 बजे)

भारत बनाम नेपाल श्री कांतीरवा स्टेडियम (शाम 7.30 बजे)

25 जून

श्री कांतीरवा स्टेडियम में बांग्लादेश बनाम मालदीव (दोपहर 3.30 बजे)

श्री कांतीरवा स्टेडियम में भूटान बनाम लेबनान (शाम 7.30 बजे)

27 जून

श्री कांतीरवा स्टेडियम में नेपाल बनाम पाकिस्तान (दोपहर 3.30 बजे)

श्री कांतीरवा स्टेडियम में भारत बनाम कुवैत (शाम 7.30 बजे)

28 जून

श्री कांतीरवा स्टेडियम में लेबनान बनाम मालदीव (दोपहर 3.30 बजे)

श्री कांतीरवा स्टेडियम में भूटान बनाम बांग्लादेश (शाम 7.30 बजे)

1 जुलाई

सेमीफ़ाइनल 1: ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उपविजेता श्री कांतीरवा स्टेडियम में (दोपहर 3.30 बजे)

सेमीफ़ाइनल 2: ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उपविजेता श्री कांतीरवा स्टेडियम में (शाम 7.30 बजे)

4 जुलाई

श्री कांटेरावा स्टेडियम में फाइनल (सेमीफाइनल 1 का विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 का विजेता)

आप SAFF चैंपियनशिप 2023 के मैच कहां और कैसे देख सकते हैं?

SAFF चैंपियनशिप के सभी मैच सब्सक्रिप्शन के आधार पर फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।

SAFF चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह

डिफेंडर: सुभाशीष बोस, प्रीतम कोटाल, संदेश झिंगन, अनवर अली, आकाश मिश्रा, मेहताब सिंह, राहुल भाके।

मिडफील्डर: लिस्टन कोलाको, आशिक कुरुनियान, रोहित कुमार, उदंता सिंह, अनिरुद्ध थापा, नौरेम महेश सिंह, निखिल पूजारी, जैक्सन सिंह, सहल अब्दुल समद, लालेंगमाविया राल्ते, लल्लिंज़ुआला छांगटे, रॉलिन बोर्गेस, नंदा कुमार।

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, रहीम अली, ईशान पंडिता।

India General News Bangladesh Pakistan Nepal