दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो जल्द ही मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुर्तगाल के कप्तान को सऊदी अरब के एक क्लब ने 300 मिलियन यूरो (करीब 2400 करोड़ रुपये) की डील ऑफर की है। इस डील के साइन होते ही रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे।
हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि किस क्लब ने रोनाल्डो को इतनी बड़ी डील ऑफर की है। बता दें कि रोनाल्डो ने कुछ दिन पहले ही चैंपियंस लीग में खेलने की इच्छा जताई, जो उन्हें मैनचेस्टर क्लब से पूरी होती हुई नहीं दिख रही है। इस वजह से उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ने की इच्छा जताई थी।
कोच ने कहा वे रोनाल्डो से बात करेंगे
वहीं क्लब के कोच एरिन टेन हैग ने कहा कि वह रोनाल्डो से बात करेंगे, क्योंकि रोनाल्डो इस सीजन में टीम की स्ट्रेटजी का हिस्सा हैं। यूनाइटेड के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले साल जून में समाप्त होगा। बता दें कि रोनाल्डो एक साल पहले ही मैनचेस्टर से जुड़े थे, लेकिन उनका दूसरा सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
पिछले सीजन में उन्होंने क्लब के लिए 18 गोल किए, लेकिन प्रीमियर लीग में क्लब छठे स्थान पर रहा और चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका।
2021 में मैनचेस्टर यूनाइटेड में की वापसी
वह सबसे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड से 2003 में जुड़े थे और 2009 तक क्लब की ओर से खेले। इसके बाद वह 2009 में रियल मैड्रिड में चल गए। वहां से रोनाल्डो 2018 में जुवेंटस से जुड़े। अंत में 2021 में फिर से उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी की।