Advertisment

सेविला ने सातवीं बार जीता यूरोपा लीग का खिताब, शिकस्त के बाद रोमा के मैनेजर ने फेंका अपना सिल्वर मेडल

सेविला ने सातवीं बार यूईएफए यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया है। उसने खिताबी मुकाबले में इटली के क्लब एस रोमा को पेनल्टी शूटआउट हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
सेविला ने सातवीं बार जीता यूरोपा लीग का खिताब, शिकस्त के बाद रोमा के मैनेजर ने फेंका अपना सिल्वर मेडल

स्पेनिश क्लब सेविला ने सातवीं बार यूईएफए यूरोपा लीग का खिताब (UEFA Europa League) जीत लिया है। उसने खिताबी मुकाबले में इटली के क्लब एस रोमा को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। सेविला की टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची थी और उसने सातवीं बार फाइनल जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

Advertisment

वहीं रोमा की टीम 1991 के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। इस हार से बौखलाए मैनेजर जोस मोरिन्हो ने सिल्वर मेडल को स्वीकार नहीं किया और उन्होंने अपना मेडल स्टेडियम में बैठे फैन्स की ओर फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

 

पहले हाफ में रहा रोमा का दबदबा

मुकाबले की बात करें तो रोमा की टीम ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया। पाउलो डाइबाला ने 34वें मिनट में पहला गोल दागा। हाफटाइम तक रोमा ने बढ़त बनाए रखा। इसके बाद दूसरे हाफ में सेविला की टीम ने वापसी की। 55वें मिनट में रोमा के जिआलुका मैनचिनी ने आत्मघाती गोल कर गेंद को अपने ही गोलपोस्ट में डाल दिया।

Advertisment

इसकी बदौलत सेविला ने स्कोर 1-1 से बराबरी कर ली। 90 मिनट के खेल के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 पर रहा। फिर एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं हुआ तो मुकाबले का निर्णय शूटआउट से हुआ।

पेनल्टी शूटआउट में सेविला के लिए गोंजालो मोंटिएल ने विनिंग किक मारी। सेविला के गोलकीपर यासिन बूनो ने दो शानदार बचाव किए। जबकि रोमा के लिए मैनचिनी और रोजर इबानेज पेनल्टी शूटआउट में चूक गए। इस तरह सेविला ने शूटआउट में 4-1 से जीत हासिल की।

 

General News