in

सेविला ने सातवीं बार जीता यूरोपा लीग का खिताब, शिकस्त के बाद रोमा के मैनेजर ने फेंका अपना सिल्वर मेडल

रोमा की शिकस्त के बाद मैनेजर जोस मोरिन्हो ने सिल्वर मेडल को स्वीकार नहीं किया और उन्होंने अपना मेडल स्टेडियम में बैठे फैन्स की ओर फेंक दिया।

स्पेनिश क्लब सेविला ने सातवीं बार यूईएफए यूरोपा लीग का खिताब (UEFA Europa League) जीत लिया है। उसने खिताबी मुकाबले में इटली के क्लब एस रोमा को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। सेविला की टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची थी और उसने सातवीं बार फाइनल जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

वहीं रोमा की टीम 1991 के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। इस हार से बौखलाए मैनेजर जोस मोरिन्हो ने सिल्वर मेडल को स्वीकार नहीं किया और उन्होंने अपना मेडल स्टेडियम में बैठे फैन्स की ओर फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

 

पहले हाफ में रहा रोमा का दबदबा

मुकाबले की बात करें तो रोमा की टीम ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया। पाउलो डाइबाला ने 34वें मिनट में पहला गोल दागा। हाफटाइम तक रोमा ने बढ़त बनाए रखा। इसके बाद दूसरे हाफ में सेविला की टीम ने वापसी की। 55वें मिनट में रोमा के जिआलुका मैनचिनी ने आत्मघाती गोल कर गेंद को अपने ही गोलपोस्ट में डाल दिया।

इसकी बदौलत सेविला ने स्कोर 1-1 से बराबरी कर ली। 90 मिनट के खेल के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 पर रहा। फिर एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं हुआ तो मुकाबले का निर्णय शूटआउट से हुआ।

पेनल्टी शूटआउट में सेविला के लिए गोंजालो मोंटिएल ने विनिंग किक मारी। सेविला के गोलकीपर यासिन बूनो ने दो शानदार बचाव किए। जबकि रोमा के लिए मैनचिनी और रोजर इबानेज पेनल्टी शूटआउट में चूक गए। इस तरह सेविला ने शूटआउट में 4-1 से जीत हासिल की।

 

SHUBMAN GILL शुभमन गिल सारा अली खान

शुभमन ने सारा अली खान से मांगा फ्लाइंग किस! फिर सारा ने जो किया…. डिलीट होने से पहले देखें यह लीक वीडियो

WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, फैन्स ने कहा- ‘बहुत खूब’