Advertisment

ताशकंद जाकर फंसी हुई है महिला टीम, खेल मंत्रालय ने फीफा और एएफसी से भारतीय क्लबों को खेलने की अनुमति देने का किया अनुरोध

विश्व फुटबॉल संचालन संस्था (फीफा) ने सोमवार, 15 अगस्त देर रात भारत के अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ताशकंद जाकर फंसी हुई है महिला टीम, खेल मंत्रालय ने फीफा और एएफसी से भारतीय क्लबों को खेलने की अनुमति देने का किया अनुरोध

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भारतीय क्लब गोकुलम केरल एफसी और एटीके मोहन बागान को उनके निर्धारित टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति देने के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) दोनों से संपर्क किया है।

Advertisment

एआईएफएफ के फीफा निलंबन की घोषणा से पहले, गोकुलम केरल एफसी की टीम उज्बेकिस्तान पहुंच गई है, जहां उसे 23 अगस्त को ईरान की एक टीम और 26 अगस्त को दक्षिणी उज्बेकिस्तान के शहर कार्शी में मेजबान देश की एक टीम के खिलाफ मैच खेलना था, जबकि एटीके मोहन बागान 7 सितंबर को बहरीन में एएफसी कप 2022 (इंटर-जोन सेमीफाइनल) खेलने के लिए तैयार है।

फीफा और एएफसी को अपने ईमेल में, खेल मंत्रालय ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला है कि फीफा के एआईएफएफ के निलंबन की घोषणा से पहले गोकुलम केरल एफसी की टीम पहले से ही उज्बेकिस्तान में है।

मंत्रालय ने फीफा और एएफसी से अनुरोध किया है कि युवा खिलाड़ियों के हित में टीम को एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप (पश्चिम क्षेत्र) में खेलने की अनुमति देने पर विचार करें।

Advertisment

इस बीच, मंत्रालय ने टीम को हर संभव मदद देने के लिए उज्बेकिस्तान में भारतीय दूतावास से भी संपर्क किया है। मंत्रालय लगातार गोकुलम टीम के प्रबंधन के संपर्क में भी है।

बता दें कि गोकुलम केरल क्लब की महिला टीम ताशकंद जाकर फंसी हुई है। क्लब की प्लेयर्स एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह कोझीकोड से ताशकंद पहुंची थी। वहां पहुंचने के बाद ही उन्हें एआईएफएफ के निलंबन की जानकारी दी गई। इस प्रतिबंध के चलते एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप 2022 में खेलने के लिए गोकुलम केरल टीम को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया है निलंबित

विश्व फुटबॉल संचालन संस्था (फीफा) ने सोमवार, 15 अगस्त देर रात भारत के अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फीफा ने तीसरे पक्ष के अनुचित हस्तक्षेप के कारण और नियमों के उल्लंघन के चलते यह फैसला लिया है। जिसके मुताबिक अब भारत देश में 11-30 अक्टूबर को होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी नहीं कर सकेगा।

फीफा ने कहा कि निलंबन का फैसला “फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन” करने के चलते किया गया है। अंडर -17 महिला विश्व कप वर्तमान में भारत में योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है।

India FIFA