Advertisment

सुनील छेत्री के गोल से भारत ने नेपाल को 1-0 से हराया, कप्तान छेत्री ने की महान फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशीप में नेपाल को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian Football Team ( Image Credit: Twitter)

Indian Football Team ( Image Credit: Twitter)

भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशीप में नेपाल को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल कर इतिहास रच दिया। इस गोल के साथ सुनील छेत्री ने 77 अंतरराष्ट्रीय गोल दागे और ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Advertisment

अंतिम मैच में जीत से मिलेगा फाइनल का टिकट

इस जीत के लिए भारत को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन सुनील छेत्री ने 83वें मिनट में गोल किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के अब तीन मैचों में पांच अंक हो गए हैं और वह नेपाल के बाद छह अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को अब अपने अंतिम राउंड रॉबिन मैच में जीत हासिल करनी होगी

77वां अंतरराष्ट्रीय गोल करने के साथ सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा गोल करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं। छेत्री संयुक्त अरब अमीरात के अली मबखौत के 77 गोल की बराबरी पर हैं। वहीं उनसे आगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी हैं, जिन्होंने क्रमश: 112 गोल और 79 गोल किये हैं।

Advertisment

मैत्री मैच में महिलाओं ने बहरीन को 5-0 से हराया

वहीं भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने रविवार को अपने अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में निचली रैंकिंग की बहरीन को 5-0 से हराया। प्यारी ज़ाक्सा ने 19वें और 68वें मिनट दो बार गोल किया, जबकि संगीता बसफोर ने 13वें, इंदुमति ने 34वें, मनीषा ने 69वें मिनट में अन्य गोल किए।

भारत ने इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैचों में दुबई में यूएई को 4-1 से हराया था और ट्यूनीशिया से 0-1 से हार गयी थी। भारतीय टीम बुधवार को चीनी ताइपे के खिलाफ खेलेगी।

Advertisment

यह मैत्रीपूर्ण मैच एएफसी एशियाई कप की तैयारियों का हिस्सा हैं, जिसकी मेजबानी भारत जनवरी-फरवरी में करेगा। 2 अक्टूबर को 100वीं रैंकिंग वाले संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ जीत से पहले भारतीय टीम इस साल पिछले पांच मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई है। हालांकि उसके सभी मैच हाई रैंक वाली यूरोपीय टीमों के खिलाफ थे।

India