Advertisment

Turkey-Syria भूकंप: भारी तबाही से दुखी हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो, मदद के लिए उनकी जर्सी हो रही नीलाम

रोनाल्डो की जर्सी नीलाम कर उससे मिलने वाली राशि को भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए दान किए जाने का फैसला किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Cristiano Ronaldo (Image Credit- Twitter)

Cristiano Ronaldo (Image Credit- Twitter)

तुर्किये और सीरिया में भूंकप से भारी तबाही हुई है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के  मुताबिक तुर्किये और सीरिया में भूकंप के कारण अब तक 15 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इस बीच रोनाल्डो की जर्सी नीलाम कर उससे मिलने वाली राशि को भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए दान किए जाने का फैसला किया गया है।

Advertisment

इटैलियन फुटबॉल क्लब युवतेंस के पूर्व डिफेंडर मेरिह डेमिरल ने पूर्व साथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जर्सी नीलाम करने का फैसला किया है और इससे मिलने वाली नीलामी राशि को वे तुर्किए और सीरिया में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए एक स्थानीय एनजीओं को सौंपेंगे।

डेमिरल ने कही ये बातें:

मेरिह डेमिरल ने कहा, मेरी रोनाल्डो से बात हुई है। तुर्किये में जो आपदा आई है उससे वे काफी दुखी हैं। हमने मेरी कलेक्शन में रखी रोनाल्डो की जर्सी को नीलाम करने का निर्णय लिया है। इससे जो भी राशि मिलेगी, उसे भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए दान की जाएगी।

Advertisment

बता दें कि रोनाल्डो की यह जर्सी तब की है जब वह इटैलियन फुटबॉल क्लब युवतेंस के लिए खेला करते थे। रोनाल्डो ने यह जर्सी डेमिरल को गिफ्ट के तौर पर दी थी और इस पर पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर का ऑटोग्राफ भी है।

 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस वक्त सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वह मैनेचेस्टर यूनाइटेड के साथ थे और इससे पहले वह युवतेंस क्लब से जुड़े थे।

भूकंप ने मचायी तबाही:

सोमवार को तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। हजारों लोग मारे गए हैं और अभी भी मलबे में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। कई देश भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं भारत भी तुर्किये और सीरिया के लोगों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है।

General News