झारखंड के दुमका जिले में हम्सडीहा मिशन के पास एक फुटबॉल मैदान में कथित तौर पर दो दर्शकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
खबरों के मुताबिक, शनिवार शाम को भारी बारिश और आंधी तूफान आया, इस दौरान झारखंड, दुमका के हम्सडीहा इलाके में खेल के मैदान के बगल में कई दर्शकों ने तंबू के नीचे शरण ली। पुलिस ने बताया कि इस मौके पर बिजली गिरने से दो दर्शकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
कौन है मृतक?
हंसडीहा थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार साहू ने बताया कि टेंट पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शिवलाल सोरेन (32) और संतलाल हेम्ब्रम (20) के रूप में की गई है। तीन अन्य घायल हो गए जिन्हें सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानें कैसे हुई झारखंड में यह दर्दनाक घटना?
हमसडीहा के समीप एक फुटबॉल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. मैच के दौरान अचानक बारिश होने लगी, जिसके कारण दर्शक बारिश से बचने के लिए आनन-फानन में मैदान के पास लगे टेंट में छिप गए. इसी दौरान बिजली तंबू पर गिरी और तंबू के अंदर बैठे पांच युवकों को चपेट में ले लिया। इससे दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए।