Advertisment

यूएफा चैंपियंस लीग: करीम बेंजीमा की हैट्रिक से रियल मैड्रिड ने चेल्सी को धोया; विलारियल ने बायर्न म्यूनिख को हराकर किया उलटफेर

करीम बेंजीमा की शानदार हैट्रिक से रियल मैड्रिड ने चेल्सी को धूल चटाई, जबकि विलारियल ने बायर्न म्यूनिख को मात देकर उलटफेर किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Karim Benzema. (Photo Source: Twitter)

Karim Benzema. (Photo Source: Twitter)

लगभग एक महीने के ब्रेक के बाद यूएफा चैंपियंस लीग 2021-22 का रोमांच एकबार फिर हो गया है। प्रतियोगिता में अब केवल आठ टीमें बची हैं जिनके बीच अंतिम-8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें पहले लेग के मैच होने के बाद कुछ हैरान करने वाले परिणाम भी देखने को मिले, साथ ही कुछ टीमों ने सेमीफाइनल की तरफ कदम मजबूती से बढ़ा लिए हैं।

Advertisment

लिवरपूल और रियल मैड्रिड को मिली आसान जीत

लिवरपूल ने अपने क्वार्टरफाइनल मैच का आगाज शानदार तरीके से करते हुए पहले हाफ में ही मुकाबला अपनी मुट्ठी में कर लिया, जब इब्राहिम कोनाटे और साडियो माने ने गोल किए। इसके बाद दूसरे हाफ में डार्विन नुनेज ने जरूर बेनफिका को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की लेकिन लुईस डियाज ने 87वें मिनट में गोल कर लिवरपूल को 3-1 से जीत दिलाई।

पिछले सीजन सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए रियल मैड्रिड ने चेल्सी को उन्हीं के घर पर 3-1 से मात दी। इसमें करीम बेंजीमा का शानदार हैट्रिक मुख्य हाईलाइट रहा, जबकि चेल्सी के लिए काई हैवर्ट्ज ने एक गोल करके अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा है। मैच की शुरुआत से ही मैड्रिड अलग जोश के साथ खेल रही थी जिनका उन्हें फल भी मिला। दूसरी तरफ चेल्सी ने जरूर दूसरे हाफ में वापसी की कोशिशें की लेकिन वे नाकाफी साबित हुए।

Advertisment

विलारियल ने किया अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर

अरनाउत दानजूमा के चतुराई भरी गोल से स्पेनिश क्लब विलारियल ने छह बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख को 1-0 से हराकर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। दानजूमा ने आठवें मिनट में डैनी परेजो के शॉट को दिशा दिया जिससे विलारियल को बेहतरीन शुरुआत मिली। बायर्न को दूसरे हाफ ने एक बहुत अच्छा मौका मिला था जब ग्नाब्री के शॉट पर थॉमस मुलर को बस हल्की सी दिशा देनी थी लेकिन वो चूक गए।

पेप गुआर्डिओला ने मैनचेस्टर सिटी के धैर्य की प्रशंसा की, जब केविन डी ब्रॉयन ने मंगलवार को चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल के पहले लेग में एटलेटिको मैड्रिड पर 1-0 से जीत हासिल करते हुए विपक्षी टीम का मजबूत प्रतिरोध तोड़ा। मैनचेस्टर सिटी के लिए यह मौका सब्स्टीट्यूट फिल फोडेन ने बनाया जिसे डी ब्रॉयन ने सटीकता से फिनिश करते हुए अपनी टीम को छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई।

General News Other Countries