Advertisment

यूएफा चैंपियंस लीग: करीम बेंजीमा ने रियल मैड्रिड को सेमीफाइनल में पहुंचाया; विलारियल ने बायर्न म्यूनिख को किया टूर्नामेंट से बाहर

करीम बेंजीमा ने अतिरिक्त समय में गोल कर रियल मैड्रिड को सेमीफाइनल में पहुंचाया, जबकि विलारियल ने बायर्न म्यूनिख को टूर्नामेंट से बाहर किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Karim Benzema and Samuel Chukwueze. (Photo Source: Twitter)

Karim Benzema and Samuel Chukwueze. (Photo Source: Twitter)

यूएफा चैंपियंस लीग 2021-22 अब अपने आखिरी चरणों में धीरे-धीरे प्रवेश कर रहा है। क्वार्टरफाइनल के पहले लेग के मैचों का आयोजन पिछले सप्ताह हुआ जिसमें कुछ चौंकाने वाले परिणाम आए, जबकि कुछ के नतीजे उम्मीद के अनुरूप रहे। अब दूसरे लेग में दो जबरदस्त मुकाबले खेले गए जिन्होंने एकबार फिर इस प्रतियोगिता को अव्वल दर्जे का टूर्नामेंट बनाया। जहां एक तरफ रियल मैड्रिड को अतिरिक्त समय में जीत मिली, वहीं विलारियल ने इतिहास रच दिया।

Advertisment

करीम बेंजीमा ने फिर निकाला रियल मैड्रिड को मुश्किल से बाहर

जब करीम बेंजीमा ने पिछले हफ्ते लंदन के स्टैम्फ़र्ड ब्रिज में चेल्सी के खिलाफ हैट्रिक लगाकर रियल मैड्रिड को 3-1 से जीत दिलाई थी, तो ऐसा लग रहा था कि दूसरे लेग में मैड्रिड आसानी से इस बढ़त का बचाव कर लेगी। चेल्सी ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया लेकिन वे अंततः रियल मैड्रिड के हाथों एग्रीगेट स्कोर के तहत 5-4 से हार गए। मेसन माउंट, एंटोनियो रुडीगर और टीमो वर्नर को 25 मिनट शेष रहते हुए बेमिसाल जीत की तरफ अग्रसर कर दिया था।

लेकिन मैड्रिड इतनी आसानी से इस मैच को क्यों गंवाती। दिग्गज मिडफील्डर लुका मॉड्रिच ने अविश्वसनीय बाहरी पैर से पास निकाला जो चेल्सी के डिफेंस को चीरता हुआ रॉड्रिगो के पास गया जिसे युवा फॉरवर्ड ने गोल में तब्दील किया। 90 मिनट होने पर एग्रीगेट स्कोर बराबर था जिसके बाद अतिरिक्त समय का इस्तेमाल हुआ। इसमें करीम बेंजीमा ने 96वें मिनट पर सटीक हेडर मारा और मैड्रिड को अंतिम-4 में पहुंचा दिया।

Advertisment

विलारियल ने लगातार दूसरे मुकाबले में किया बड़ा उलटफेर

जब अंतिम-8 का ड्रॉ निकला था और उसमें बायर्न म्यूनिख और विलारियल का मुकाबला सामने आया, तब सभी फैंस और विशेषज्ञों का यही मानना था कि छह बार की विजेता म्यूनिख आराम से इस मैच को जीत लेगी। हालांकि, नॉकआउट मुकाबलों के नतीजों का अनुमान लगाना आसान नहीं होता क्योंकि कई चौंकाने वाले परिणाम भूतकाल में देखने को मिले हैं। ठीक ऐसा ही एलियांज एरीना में हुआ जब विलारियल ने बायर्न को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

पहले लेग में दक्षतापूर्ण डिफेंस करने वाली विलारियल ने दूसरे लेग में भी बिल्कुल वैसा ही किया। बायर्न म्यूनिख ने 23 शॉट लगाए जिसमें 4 सटीक थे लेकिन सिर्फ एक गोल करने में कामयाब रहे। वहीं, विलारियल के लिए सैम्युएल चुक्वूजे ने 88वें मिनट में जेरार्ड मोरेनो के सटीक एसिस्ट को गोल करते हुए अपनी टीम को सिर्फ दूसरी बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचाया। विलारियल के कप्तान राउल अल्बियोल ने कहा, "अब हम आगे जाने का सपना देख सकते हैं।"

General News International