/sky247-hindi/media/post_banners/hfS2RtWaK2ptBqC6tbJU.jpg)
भारतीय फुटबॉल महिला अंडर-17 टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन शोषण की शिकायत के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (COA) के मुख्य सदस्य एसवाई कुरैशी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी दी। उन्होंटे ट्वीट करते हुए लिखा, 'अंडर-17 महिला टीम के असिस्टेंट मुख्य कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।'
Alex Ambrose, Asstt Head Coach of Under 17 Women’s team has been sacked for sexual misconduct. Further action under process.
— Dr. S.Y. Quraishi (@DrSYQuraishi) July 3, 2022
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने 30 जून को एलेक्स एम्ब्रोस को पद से हटाने के संकेत दिए थे, 'तब नाम के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। प्रशासकों की समिती ने बयान में कहा था, अंडर-17 महिला टीम में दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। टीम अभी यूरोप दौरे पर है। शुरुआती कार्रवाई करते हुए महासंघ ने आगे की जांच लंबित रहने तक संबंधित व्यक्ति को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।'
इन मामलों की चल रही जांच
महिलाओं खेल में यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक महिला साइकिलिस्ट ने स्लोवेनिया में कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी के दौरान राष्ट्रीय कोच पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। उसके बाद कोच को बर्खास्त कर दिया गया। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। इसके अलावा महिला सेलर ने भी एक कोच पर मेडिकल के दौरान बिना इजाजत वीडियो बनाने के आरोप लगाए थे। इस मामले की भी जांच चल रही है।
अक्टूबर में भारत में होगा अंडर-17 वर्ल्ड कप
इस साल अक्टूबर में अंडर-17 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी तीन शहर भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई करेंगे। सभी मैच 11 से 30 अक्टूबर आयोजित होंगे। भारत को यूएसए, मोरक्को और ब्राजील के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है।
भारत अपने अभियान की शुरुआत यूएसए के खिलाफ करेगा। इसके बाद भारत मोरक्को और ब्राजील से मुकाबला खेलेगा। भारत अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेलेगा।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)