दुनिया के मशहूर फुटबाॅलरों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानों रोनाल्डो ने 200 मिलियन अमेरिकी डाॅलर प्रतिवर्ष सऊदी अरब के फुटबाॅल अल नसर से दो साल के लिए करार किया है। बता दें कि रोनाल्डो आखिरी बार फीफा विश्व कप में पुर्तगाल की ओर से खेलते हुए दिखे, जहां उनकी टीम मोरक्को से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी।
बता दें कि फीफा विश्व कप के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अभी तक एक भी फुटबाॅल मैच नहीं खेला है। साथ ही उनका फुटबाॅल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से करार आपसी समझौते के कारण खत्म हो गया है। लेकिन इस दौरान वह उस बात को लेकर चर्चा में बने हुए हैं कि आखिर वे कब सऊदी अरब पहुंचेंगे और क्लब अल नसर के लिए पहला मैच खेलेंगे।
5 जनवरी को खेल सकते है अल नसर के लिए पहला मैच
बता दें कि पुर्तगाल के स्टार फुटबाॅलर क्रिस्टियानों रोनाल्डो का फुटबाॅल क्लब अल नसर के साथ खेल की दुनिया का एक बड़ा करार हुआ है, जिसपर पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई है। तो वहीं Arriydiyah की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के स्थानीय समय के अनुसार रोनाल्डो 11 बजे (भारतीय समय अनुसार मंगलवार सुबह 1:30 बजे) यहां पहुंच चुके हैं।
बता दें कि सऊदी पुहंचने के बाद रोनाल्डो मरसूल पार्क में होने वाले एक ओपन ट्रेनिंग सेशन में भाग लेंगे, जहां क्लब ज्यादा से ज्यादा फैंस को जोड़ना चाहेगा। तो वहीं रोनाल्डो के क्लब अल नसर से पहले मैच खेलने का सवाल है तो वह 5 जनवरी को अल-ताती (Al-Ta'ee) के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
दूसरी तरफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब अल नसर को लेकर एक बयान में कहा, मैं एक अलग लीग और एक अलग देश में एक नए अनुभव पाने के लिए रोमांचित हूं, अल नसर का विजन बहुत प्रेरणादायक है। रोनाल्डो ने आगे कहा, मैं अपने साथियों के साथ जुड़ने और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए टीम की मदद करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।