क्रिस्टियानो रोनाल्डो को डेट करना चाहती है वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर

कुछ समय पहले एना मारिया मार्कोविच ने कहा था कि वह पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बहुत बड़ी फैन हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को डेट करना चाहती है वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर

क्रोएशिया की ओर से खेलने वाली एना मारिया मार्कोविच को दुनिया का सबसे खूबसूरत फुटबॉलर माना जाता है। हालांकि वह खुद को दुनिया का सबसे खूबसूरत फुटबॉलर नहीं मानती हैं। एना मारिया का कहना है कि जब उन्हें खूबसूरत कहा जाता है तो उन्हें अच्छा लगता है, लेकिन जब कोई उन्हें सेक्सी कहता है तो उन्हें बहुत अजीब लगता है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर एना के फैन फॉलोइंग की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। हालांकि, वह इस बीच अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं।

कुछ समय पहले एना मारिया मार्कोविच ने बयान देते हुए कहा था कि वह पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बहुत बड़ी फैन हैं। उस वक्त उन्होंने यह भी कहा था कि वह रोनाल्डो को डेट करना चाहती है और इसके लिए वह काफी उत्सुक हैं।

14 साल की उम्र में कैरियर की शुरुआत

बता दें कि एना मारिया ने 14 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह फुटबॉल खेलने के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती हैं। वह क्रोएशिया के लिए फॉरवर्ड पोजिशन पर खेलती हैं और अब तक उन्होंने क्रोएशिया के लिए एक गोल किया है।

Advertisment

23 वर्षीय एना मारिया काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वह स्विस विमेंस सुपर लीग क्लब ग्रासहॉपर के लिए भी खेलती हैं।उनकी पसंदीदा टीम प्रीमियर लीग की चेल्सी है और पूर्व फुटबॉलर फ्रैंक लैम्पार्ड उनके ऑलटाइम फेवरेट चेल्सी फुटबॉलर हैं।

हाल ही में एना मारिया ने क्रोएशिया से इंग्लैंड शिफ्ट होने की बात कही। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि ग्रासहोपर्स जैसे क्लब ने उनकी काफी मदद की है और वह आगे भी कुछ समय तक इसके साथ बने रहना चाहती है और ऐसी स्थिति में अगले 1-2 साल तक इंग्लैंड शिफ्ट होने के बारे में नहीं सोच रही।

वहीं रोनाल्डो की बात करें तो वह अब सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वह मैनेचेस्टर यूनाइटेड के साथ थे।

General News