भारत की मेजबानी में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का मेगा हॉकी टूर्नामेंट खेला गया। 12 अगस्त को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में को भारत का सामना मलेशिया से हुआ। इस अहम मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 4-3 से मलेशिया को करारी शिकस्त देकर एशियन चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हुआ ।
शुरुआत में पिछड़ने के बाद भारत की शानदार वापसी
भारत और मलेशिया के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दूसरे हाफ में 1-3 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने गजब की वापसी करते हुए मैच में शानदार जीत दर्ज की। दरअसल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का पहला क्वार्टर में खेल 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। मगर दूसरे क्वार्टर भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा।
विरोधी टीम मलेशिया ने दूसरे क्वार्टर के आखिरी कुछ मिनटों में दो लगातार गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। वहीं भारत दूसरे क्वार्टर में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में नाकाम रही। इस समय भारतीय डिफेंडर बेहद दवाब में नजर आ रहे थे। साथ ही मलेशिया की शानदार बढ़त के चलते मैदान में सन्नाटा पसरा हुआ था। ऐसे लग रहा था जैसे मैच भारत के हाथ से फिसलता जा रहा है।
मगर तीसरा क्वार्टर के आखिरी कुछ समय में भारत एक और गोल करके स्कोर 3-2 करने में कामयाब रही। इस शानदार वापसी के बाद भारत टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। चौथे क्वार्टर में शुरुआत से ही भारत का दबदबा कायम रहा। मगर विजेय गोल के लिए इंडियन टीम को काफी इंतजार करना पड़ा। दो मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह उनको गोल में तब्दील करने में नाकाम रहें।
इसके बाद भी भारतीय टीम ने कई मौके गंवाए और चौथा गोल करने में असफल रहें। लेकिन आखिरी में आकाशदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर 4-3 कर दिया। जिसके साथ भारतीय टीम एशियन चैंपियसं ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। इस जीत के साथ भारत सबसे ज्यादा बार एशियन चैंपियसं ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Moment hai bhai 🇮🇳🥳 pic.twitter.com/NSFEstVCQP
— Nishant 🇮🇳 (@Nishantchant) August 12, 2023
Vande mataram🇮🇳❤️❤️❤️
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) August 12, 2023
Hockey is our sport and we are ruling it. This is real Indian Team who doesn't chokes like cricket team.
Absolute domination by Team India! 👏👏👏
— Muazz Shaail (@xShaail) August 12, 2023
Chak de India 🇮🇳🥳
— Naveen (@_naveenish) August 12, 2023
@SKChoudhary8250 Hi, I got one tweet, image of the tweet is here.
— Rattibha رتبها (@rattibha) August 13, 2023
🖼️ https://t.co/KCFmA882YC
This is a test feature pic.twitter.com/NmMVluetZR
Ha Bhai chak de India.. now back to cricket
— Pratham (@JainnSaab) August 12, 2023
Bas isi tarah har sport me trophy aati rhe 🤌♥️
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) August 12, 2023
Chak De India 🇮🇳🇮🇳
— Milind (@Iam18milind) August 12, 2023
Bhai third quarter ke baad bhi 1-3 thha
— kaaljayiavdhut (@kaaljayiavdhut) August 12, 2023
apny ghar ma kutta bhi sher hota ha
— Tehseen ♥️ (@the_pakisthenic) August 12, 2023
Kya match tha yar 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
— Ak (@Abhinaykausha11) August 12, 2023
This was hell of a comeback by team India....😁😁
— Neil (@itsme2805) August 12, 2023