Advertisment

Asian Champions Trophy 2023: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मलेशिया को हरा भारत बना चौथी बार चैंपियन

भारत और मलेशिया के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दूसरे हाफ में 1-3 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने गजब की वापसी करते हुए मैच में शानदार जीत दर्ज की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India Wins Asian Champions Trophy Hockey

India Wins Asian Champions Trophy Hockey

भारत की मेजबानी में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का मेगा हॉकी टूर्नामेंट खेला गया। 12 अगस्त को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में  को भारत का सामना मलेशिया से हुआ। इस अहम मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 4-3 से मलेशिया को करारी शिकस्त देकर एशियन चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हुआ ।

Advertisment

शुरुआत में पिछड़ने के बाद भारत की शानदार वापसी

भारत और मलेशिया के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दूसरे हाफ में 1-3 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने गजब की वापसी करते हुए मैच में शानदार जीत दर्ज की। दरअसल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का पहला क्वार्टर में खेल 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। मगर दूसरे क्वार्टर भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा।

विरोधी टीम मलेशिया ने दूसरे क्वार्टर के आखिरी कुछ मिनटों में दो लगातार गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। वहीं भारत दूसरे क्वार्टर में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में नाकाम रही। इस समय भारतीय डिफेंडर बेहद दवाब में नजर आ रहे थे। साथ ही मलेशिया की शानदार बढ़त के चलते मैदान में सन्नाटा पसरा हुआ था। ऐसे लग रहा था जैसे मैच भारत के हाथ से फिसलता जा रहा है।

Advertisment

मगर तीसरा क्वार्टर के आखिरी कुछ समय में भारत एक और गोल करके स्कोर 3-2 करने में कामयाब रही। इस शानदार वापसी के बाद भारत टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। चौथे क्वार्टर में शुरुआत से ही भारत का दबदबा कायम रहा।  मगर विजेय गोल के लिए इंडियन टीम को काफी इंतजार करना पड़ा।  दो मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह उनको गोल में तब्दील करने में नाकाम रहें।

इसके बाद भी भारतीय टीम ने कई मौके गंवाए और चौथा गोल करने में असफल रहें। लेकिन आखिरी में आकाशदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर 4-3 कर दिया। जिसके साथ भारतीय टीम एशियन चैंपियसं ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। इस जीत के साथ भारत सबसे ज्यादा बार एशियन चैंपियसं ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है।

 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

India