Advertisment

Asian Games Hockey: चक दे ​​इंडिया! हॉकी में भारतीय टीम ने 16 गोल दागकर उड़ाये होश

Asian Games Hockey: एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप चरण में लगातार दूसरे मैच में सिंगापुर को 16-1 से हराया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Asian Games Hockey:

Asian Games Hockey: एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप चरण में लगातार दूसरे मैच में सिंगापुर को 16-1 से हराया। भारत ने इस मैच की शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी. भारत ने पहले क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की और एक गोल किया. इसके बाद भी टीम का स्कोरिंग सिलसिला नहीं रुका और भारत ने एक के बाद एक गोल दागे और शानदार जीत हासिल की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 4 गोल किए, वहीं मनदीप सिंह ने गोल की हैट्रिक लगाई.

इससे पहले एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया था. आज हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम इंडिया ने सिंगापुर को 16-1 से हरा दिया. 

  • भारत के लिए मनदीप सिंह ने 13वें मिनट में पहला गोल किया. पहले क्वार्टर की समाप्ति पर भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली थी. 
  • फिर दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में 16वें मिनट में ललित कुमार ने भारत के लिए दूसरा गोल किया.
  • इसके बाद 22वें मिनट में गुजरांत ने टीम के लिए तीसरा और 23वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद ने टीम के लिए चौथा गोल कर भारत की बढ़त को और बढ़ा दिया.
  • कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी गोल करने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने शानदार हॉकी खेली और टीम के खाते में पांचवां गोल डाला. मनदीप सिंह ने 29वें मिनट में अपना दूसरा और टीम का छठा गोल किया. इस तरह भारत ने पहले हाफ में 6-0 की बढ़त बना ली.

Asian Games Hockey: दूसरे हाफ में भी भारत ने धमाकेदार शुरुआत की

  • दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ देर बाद 37वें मिनट में मंदीप सिंह ने टीम का 7वां और 38वें मिनट में समशेर सिंह ने 8वां गोल किया.
  • फिर 40वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए दो गोल किए.
  • 42वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक और पेनल्टी कॉर्नर पर टीम के लिए 11वां गोल किया. 
  • चौथा क्वार्टर शुरू होते ही मनदीप सिंह ने 50वें मिनट में दो गोल किये. अ
  • भिषेक ने भी बहती गंगा में हाथ धोने के मौके का फायदा उठाया और 51वें तथा 52वें मिनट में दो गोल दाग दिये. 
  • इसके बाद 53वें मिनट में सिंगापुर के जाकी जुल्कारनैन ने टीम के लिए पहला और आखिरी गोल किया. 
  • इसके ठीक 2 मिनट बाद 55वें मिनट में भारत के वरुण कुमार ने लगातार दो गोल करके भारत को 16-1 की बढ़त दिला दी. 

इस तरह भारत ने सिंगापुर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

India General News Asian Games 2023