जब से साल 2022 शुरू हुआ है, तब से लगातार हॉकी के मैच हो रहे हैं। महिला एशिया कप के बाद FIH प्रो लीग (पुरुष और महिला) का आगाज हुआ जिसमें दोनों भारतीय टीमें अपने मुकाबले खेल रही हैं। वहीं, अब बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हॉकी का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक, दोनों भारतीय टीमें अपने अभियान का आगाज घाना के खिलाफ आसान मैच से करेंगी।
भारतीय हॉकी टीमों को मिला आसान ड्रॉ
टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो 10 टीमों को दो पूल में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ग्रुप में सभी टीमें चार-चार मैच खेलेंगी, जिसके बाद दोनों पूल की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। पुरुष सेमीफाइनल 6 अगस्त और फाइनल 8 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, महिला टीमों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले क्रमशः 5 और 7 अगस्त को आयोजित होंगे।
दो बार की रजत पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पूल B में मेजबान इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना के साथ रखा गया है। वहीं, पूल A में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और स्कॉटलैंड हैं। 31 जुलाई को पहला मैच खेलने के बाद भारतीय पुरुष टीम का सामना 1 अगस्त को पिछले संस्करण की कांस्य विजेता इंग्लैंड से होगा। इसके बाद 3 और 4 अगस्त को क्रमशः कनाडा और वेल्स से मैच होंगे।
दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल A में मेजबान इंग्लैंड, कनाडा, वेल्स और घाना के साथ रखा गया है। वहीं, पूल B में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्कॉटलैंड और केन्या हैं। 28 जुलाई को पहला मुकाबला खेलने के बाद भारतीय महिला टीम 30 जुलाई को वेल्स, 2 अगस्त को इंग्लैंड और 3 अगस्त को कनाडा से भिड़ेगी।
भारत इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी मुख्य टीम को ना भेजकर 'A' टीमें भेजेगा। हाल ही में लिए गए इस फैसले के पीछे का कारण इस मेगा इवेंट के कुछ ही दिन बाद होने वाले एशियाई खेलों को दिया गया है। गौरतलब है कि 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए एशियाई खेल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है जिसमें स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीमें सीधे ओलंपिक में जगह बना लेंगी।
यहां देखिए पुरुष और महिला हॉकी का पूरा शेड्यूल: