Advertisment

प्रो लीग में भारतीय हॉकी टीमों के शुरुआती घरेलू मुकाबलों में दर्शकों की नो एंट्री

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों को FIH प्रो लीग के अपने-अपने आगामी मैच कोरोना महामारी के कारण दर्शकों कि गैर-मौजूदगी में खेलने पड़ेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian women's hockey team. (Photo Source: Twitter/Hockey India)

Indian women's hockey team. (Photo Source: Twitter/Hockey India)

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने FIH प्रो लीग 2021-22 का अपना अभियान जीत के साथ करते हुए नींव रख दी है। जहां एक तरफ महिलाओं ने ओमान में एशिया कप कांस्य जीतने के बाद चीन के खिलाफ दो मैच खेले, वहीं पुरुषों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मेजबान टीम और फ्रांस के विरुद्ध आगाज किया। अब दोनों टीमें भारत आ गई हैं जहां वे अपने आगे के मुकाबले खेलेंगी, लेकिन उससे पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

Advertisment

भारत के घरेलू FIH प्रो लीग मैचों में नहीं मिलेगी दर्शकों को एंट्री

भारतीय हॉकी टीमें 26 और 27 फरवरी को स्पेन के खिलाफ मुकाबलों से घरेलू फेज की शुरुआत करेंगी। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार (18 फरवरी) को बयान जारी कर बताया कि भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में होने वाले शुरुआती कुछ मैचों में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है। ऐसा कोरोना महामारी और मामलों को देखते हुए किया गया है।

हॉकी इंडिया ने कहा, "इस क्षेत्र में खेल की व्यापक लोकप्रियता और स्टेडियम में अपेक्षित भीड़ को देखते हुए आयोजकों का मानना ​​है कि लोगों की संख्या को नियंत्रित करना और सभी आवश्यक कोविड दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं होगा।"

स्टेडियम केवल मान्यता प्राप्त परिचालन कर्मचारियों, टूर्नामेंट के प्रतिभागियों, प्रायोजकों, भाग लेने वाले संगठनों के कर्मचारियों तथा हॉकी इंडिया और FIH द्वारा आमंत्रित प्रतिनिधियों और मेहमानों के लिए खोला जाएगा। हॉकी इंडिया ने बताया कि फरवरी लेग खत्म होने के बाद मार्च में होने वाले मैचों के लिए स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी पर फैसला किया जाएगा।

स्पेन के खिलाफ दोनों मैच होने के बाद भारतीय पुरुष और महिला टीमें 12 और 13 मार्च को जर्मनी के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद पुरुष टीम का सामना अर्जेंटीना से 19 और 20 मार्च को होगा। वहीं, घरेलू सरजमीं पर आखिरी मुकाबले इंग्लैंड के विरुद्ध 2 और 3 अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ पुरुषों और महिलाओं के होंगे।

India General News