भारतीय पुरुष हॉकी टीम का घरेलू सरजमीं पर आने के बाद से फॉर्म बहुत अच्छा नहीं चल रहा। स्पेन के खिलाफ मिले-जुले परिणाम के बाद अब अर्जेंटीना के खिलाफ टीम इंडिया को मात खानी पड़ी। अर्जेंटीना ने फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद शूट आउट में भारतीय टीम को 3-1 से पराजित किया। इस जीत से अर्जेंटीना अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जिसमें उसके पांच मैचों में 11 अंक हैं। वहीं, भारत अब भी 13 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर मौजूद है।
भारतीय पुरुष टीम को मिली हार
मैच के आगाज से ही दोनों टीमें आक्रामक हॉकी का नजारा पेश कर रही थीं। हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दो अच्छे मौके बनाए थे लेकिन साथी खिलाड़ी उन्हें भुना नहीं सके। वहीं, अर्जेंटीना ने भी एक बढ़िया शॉट मारा जिसे कृष्णन बहादुर ने बचा लिया। पहला पेनाल्टी कार्नर अर्जेंटीनी खेमे को मिला जिसे वे गोल में तब्दील नहीं कर पाए।
दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने बेहतर खेल दिखाते हुए अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति पर लगातार दबाव बनाए रखा। इसमें उन्हें सफलता भी हाथ लगी जब वे लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर जीतने में सफल रहे लेकिन एक भी गोल नहीं हो पाया। इसके बावजूद भारत ने हाफ टाइम तक आक्रमण बरकरार रखा।
जब तीसरा क्वार्टर शुरू हुआ तो ऐसा लगा कि भारतीय टीम एक अलग जज्बे के साथ उतरी है जब उन्होंने 39वें मिनट में टीम में वापसी कर रहे गुरजंत सिंह के जरिए खाता खोला। हालांकि, अर्जेंटीना ने आखिरी मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में ही अर्जेंटीनी टीम को बढ़त बनाने का मौका मिला था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके।
आखिरी क्षणों में गोल खाने की पुरानी आदत एकबार फिर भारत को भारी पड़ी जब उन्होंने विपक्षी टीम को पेनाल्टी कॉर्नर दे दिया, जिसे वे तब्दील करने में कामयाब रहे। अब टीम इंडिया ने बराबरी करने में अपनी पूरी जान झोंक दी जिसका फल उन्हें मैच के आखिरी मिनट में मिला। उप-कप्तान मनदीप सिंह ने जबरदस्त चतुराई दिखाते हुए गोल कर दिया जिससे मुकाबला शूट आउट में चला गया।
शूट आउट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जहां सिर्फ हरमनप्रीत सिंह ही गोल कर पाए जबकि अभिषेक, गुरजंत सिंह और सुखजीत सिंह असफल साबित हुए। वहीं, अर्जेंटीना की तरफ से कीनन, टॉमस डोमीन और लुकास टोस्कानी ने अपने प्रयास सफल किए।