Advertisment

रानी रामपाल की हुई लम्बे समय बाद भारतीय महिला हॉकी टीम में वापसी

हॉकी इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ प्रो लीग मैचों के लिए भारतीय महिला टीम घोषित की, जिसमें रानी रामपाल की लम्बे समय बाद वापसी हुई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rani Rampal. (Photo Source: Twitter)

Rani Rampal. (Photo Source: Twitter)

हॉकी इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ आगामी सप्ताहांत में होने वाले प्रो लीग मैचों के लिए 22 सदस्यीय दल का ऐलान किया है, जिसकी कमान गोलकीपर और अनुभवी सविता के कंधों पर रहेगी। स्टार स्ट्राइकर रानी रामपाल की इस टीम में लम्बे समय बाद वापसी हुई है। टीम में दो नए चेहरों मिडफील्डर महिमा चौधरी एयर स्ट्राइकर ऐश्वर्या राजेश चवाण को भी शामिल किया गया है।

Advertisment

रानी की ही अगुवाई में टोक्यो ओलम्पिक में पिछले साल भारतीय टीम ने चौथे स्थान पर अपना अभियान समाप्त किया था। वे ओलम्पिक के बाद से ही अब तक मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर थीं। तब से वे बेंगलुरु में SAI के दक्षिण केंद्र में चोट से उबर रही थीं। उनकी वापसी के बावजूद टीम की कप्तानी सविता को ही दी गई है। वहीं, उप-कप्तानी का भार दीप ग्रेस एक्का संभालेंगी।

22 सदस्यीय दल पर मुख्य कोच यानेक शोपमैन का बयान

चुनी गई टीम को लेकर मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, "इंग्लैंड की टीम के दौरा नहीं कर पाने के कारण अब नीदरलैंड्स के खिलाफ प्रो लीग के मैचों से मैदान पर वापसी शानदार है। हमारी जूनियर खिलाड़ी विश्व कप में खेल रही हैं और ऐसे में हमें अपने कोर ग्रुप की गहराई का आकलन करने में मदद मिलेगी। मैं मैदान पर कुछ नए चेहरों को देखने को लेकर उत्साहित हूं।"

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, " रानी ने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की और यदि अभ्यास अच्छा रहा तो मुझे उम्मीद है कि वह एक मैच में खेल सकती हैं। नीदरलैंड्स एक मुश्किल विरोधी है। उन्होंने पिछले सप्ताहांत में अमेरिका के खिलाफ दिखाया है कि वे आसानी से गोल कर लेते हैं और मजबूत रक्षापंक्ति के साथ खेलते हैं। हम जर्मनी के खिलाफ पिछले मैचों के प्रदर्शन को दक्ष बनाना चाहते हैं और एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी प्रगति दिखाने के लिए उत्साहित हैं।"

टीम इंडिया फिलहाल प्रो लीग की अंक तालिका में छह मैच खेलने के बाद चौथे स्थान पर काबिज है। उन्होंने 3 मुकाबले नॉर्मल टाइम में जीते हैं एवं एक मैच शूटआउट में जीता था। वहीं, नीदरलैंड्स छह में से 5 मैच जीत चुकी है जबकि एक में उसे शूटआउट जीतने पर एक अतिरिक्त अंक मिला था।

ये रही भारतीय महिला हॉकी टीम:

Advertisment

गोलकीपर: सविता (कप्तान), रजनी एटिमारपु

डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थोडम

मिडफील्डर: निशा, सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, नमिता टोप्पा, सोनिका, नेहा, महिमा चौधरी

फॉरवर्ड: ऐश्वर्या राजेश चवाण, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, रानी रामपाल, मारियाना कुजूर

स्टैंडबाई: उपासना सिंह, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया

India General News