भारत की पुरुष हॉकी टीम ने मनदीप सिंह के आखिरी क्षणों में गोल से अर्जेंटीना को FIH प्रो लीग में 4-3 से रोमांचक मुकाबले में मात दी। टीम इंडिया के लिए हार्दिक सिंह, जुगराज सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए, जबकि अर्जेंटीनी टीम की तरफ से निकोलस, टॉमस और मार्टिन ने गोल दागे। इस जीत के सहारे भारतीय टीम अब अंक तालिका में नीदरलैंड्स के समान 16 अंक ले चुकी है।
मनदीप सिंह ने आखिरी मिनट में गोल कर भारत को दिलाई जीत
मैच का आगाज कुछ खास नहीं हुआ जहां दोनों टीमों ने मजबूत डिफेंस का नजारा पेश किया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने खेल की गति में इजाफा किया जिससे उन्हें 17वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इसपर वरुण कुमार ने ड्रैग फ्लिक लगाया जिसे अर्जेंटीनी गोलकीपर ने बचा लिया। हालांकि, गेंद सीधे हार्दिक सिंह के पाले में आ गई जिसे उन्हें गोल में तब्दील किया। तीन मिनट बाद जुगराज सिंह ने तेजतर्रार ड्रैगफ्लिक मारते हुए टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।
हाफ टाइम के बाद टर्फ पर उतरी अर्जेंटीना टीम ने खूब दबाव बनाया जिससे उन्हें पेनाल्टी कॉर्नर मिला। 40वें मिनट में निकोलस ने इसे गोल कर अपनी टीम की वापसी कराई। 2-1 से आगे होने के बावजूद भारतीय खेमे में डर था कि कहीं अंतिम क्वार्टर में वे अपनी पुरानी आदत फिर से ना दोहरा दें। एक समय तो यह दोहराता हुआ नजर आ रहा था जब टॉमस ने 51वें मिनट में बराबर कर दिया।
हालांकि, जुगराज सिंह ने 52वें मिनट में एक और तूफानी पेनाल्टी कॉर्नर लेकर टीम इंडिया को एकबार फिर मैच में आगे कर दिया। भारत की खुशी थोड़ी देर ही समा सकी क्योंकि 56वें मिनट में मार्टिन ने शानदार फील्ड गोल करते हुए स्कोर बराबर किया। चौथे क्वार्टर में गोलों की झड़ी यहीं नहीं रुकी और भारत के स्टार स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने लगातार दूसरे दिन आखिरी मिनट में गोल कर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई।