FIH महिला प्रो लीग 2021-22 में भारत का अभियान मिला-जुला रहा है। शुरुआती तीन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को जूझना पड़ा है। जर्मनी के विरुद्ध पहला लेग शूटआउट में 1-2 से हारने के बाद दूसरे लेग में भारतीय टीम ने नॉर्मल टाइम में बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में ही 3-0 से जीत दर्ज की।
भारत ने जर्मनी को शूटआउट में दी पटखनी
पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए 89 फीसदी बॉल पॉजेशन अपने पास रखा, जिसमें उन्होंने पांच दफा सर्किल एंट्री की। वहीं, दूसरे क्वार्टर में जर्मन टीम ने अच्छी वापसी करते हुए कुछ आक्रमण किए। इसी क्वार्टर में जर्मनी ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए फेलिसिया वाइडरमान के गोल की बदौलत बढ़त भी बना ली।
हाफ टाइम के बाद भारत ने नए जोश और दृण संकल्प के साथ टर्फ पर कदम रखा, जिससे उन्हें 40वें मिनट में सफलता भी हाथ लगी। निशा ने एक अच्छे टीम बिल्ड उप को गोल में तब्दील करते हुए मैच में स्कोर 1-1 से बराबर करवाया। दोनों टीमों के पास परिणाम हासिल करने के काफी मौके थे लेकिन वे उन्हें भुना नहीं सके। अंतिम समय में जर्मनी को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे गोल नहीं कर पाए।
नॉर्मल टाइम में मैच बराबरी पर रहने के बाद शूटआउट में भारत ने शुरू के तीनों प्रयास को गोल में तब्दील किया। वहीं, जर्मन टीम की हर कोशिश नाकाम रही जिससे वह 0-3 से शूटआउट और अंततः मैच हार गई। भारतीय गोलकीपर और कप्तान सविता ने अच्छी कीपिंग की।
ये रही महिला प्रो लीग की अंक तालिका:
Here is the pool standing after today’s victory. Keep supporting for many more victories to come!#IndiaKaGame #hockeyatitsbest #HockeyIndia #FIHProLeague @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @FIH_Hockey pic.twitter.com/b9RfVderzB
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 13, 2022
इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने अब तक 6 मुकाबलों में से 3 में स्पष्ट जीत हासिल की है, वहीं एक मैच शूटआउट में हारा व एक जीता है। अंक तालिका के शीर्ष पर अर्जेंटीना का कब्जा है। दूसरी तरफ, अब टीम इंडिया की अगली विरोधी इंग्लैंड टीम होगी जिनसे दोनों मैच भुवनेश्वर में 2 और 3 अप्रैल को होंगे।