Advertisment

सलीमा टेटे के नेतृत्व में FIH जूनियर वर्ल्ड कप में उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

सलीमा टेटे की अगुवाई में भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका में होने वाले FIH जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian women junior hockey team. (Photo Source: Twitter)

Indian women junior hockey team. (Photo Source: Twitter)

पिछले साल के अंत में भारतीय पुरुष टीम ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था, जो भारत में खेला गया था। वहीं, अब इसी वर्ल्ड कप का महिला संस्करण होने जा रहा है जिसके लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए बताया कि 1 अप्रैल से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी सलीमा टेटे करेंगी।

Advertisment

वहीं, डिफेंडर इशिका चौधरी को सलीमा का उत्तराधिकारी चुना गया है। पहले यह वर्ल्ड कप अफ़्रीकी देश में ही 2021 में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट के कारण इस स्थगित कर दिया गया था। टोक्यो ओलम्पिक में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय सीनियर महिला टीम की सदस्य शर्मिला देवी और लालरेमसियामी को भी जूनियर टीम में जगह दी गई है।

टूर्नामेंट की बात करें तो भारत को पूल D में जर्मनी, मलेशिया और वेल्स के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को वेल्स के खिलाफ करेगी। इसके बाद भारत के सामना 3 अप्रैल को जर्मनी और 5 अप्रैल को मलेशिया से होगा। पूल चरण के बाद 8 अप्रैल को क्वार्टरफाइनल और 10 अप्रैल को सेमीफाइनल खेले जाएंगे। वहीं, खिताबी मुकाबला 12 अप्रैल को होगा।

टीम के बारे में बोलते हुए मुख्य कोच जानेक शोपमैन ने कहा, "लंबे इंतजार के बाद हमारे जूनियर खिलाड़ी निश्चित रूप से अपने जूनियर विश्व कप के अनुभव को शुरू करने के लिए तैयार हैं। चयन को अंतिम रूप देना मुश्किल था क्योंकि सभी खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों में काफी प्रगति दिखाई है। हाल ही में प्रो लीग में सीनियर टीम के लिए पदार्पण करने के साथ मेरा मानना ​​है कि अतिरिक्त अनुभव का उनपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।"

Advertisment

ये रही भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम:

गोलकीपर: बिछु देवी खरीबम, खुशबू

डिफेंडर: मरीना लालरंगाकी, प्रीति, प्रियंका, इशिका चौधरी (उप-कप्तान), अक्षता अबसो देखाले

Advertisment

मिडफील्डर: वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे (कप्तान), रीत, अजमीना कुजूर, शर्मीला देवी, लालरेमसियामी, बलजीत कौर

फॉरवर्ड: लालरिंदकी, जीवन किशोरी टोप्पो, मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका, संगीता कुमारी

स्टैंडबाई: माधुरी किंडो, नीलम, मंजू चौरसिया, रुतुजा दादासो पिसल, अन्नू

India General News