FIH पुरुष प्रो लीग मैचों में भारत का काफिला अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैचों की ओर बढ़ चला है। 2 और 3 अप्रैल को भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए हॉकी इंडिया ने 22 सदस्यीय पुरुष दल का ऐलान किया है जिसकी उप-कप्तानी एकबार फिर हरमनप्रीत सिंह संभालेंगे। वहीं, कप्तानी का जिम्मा अमित रोहिदास के हाथों में ही रहेगा।
हाल ही में जर्मनी के खिलाफ हुए प्रो लीग मैचों में अमित रोहिदास का उत्तराधिकारी फॉरवर्ड मनदीप सिंह को चुना गया था। वहीं, उस टीम में शामिल ललित उपाध्याय को इंग्लैंड के खिलाफ स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। हॉकी इंडिया ने केवल दो मुख्य गोलकीपरों को शामिल किया है। इसके अलावा बाकी सब नाम वही हैं जो लगातार टीम में जगह बनाए रखे हैं।
चयनित टीम को लेकर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, "यह देखना काफी रोमांचक रहा है कि कैसे कुछ युवा खिलाड़ी प्रो लीग में खेलने के अवसर का फायदा उठा रहे हैं और काफी संभावनाएं दिखा रहे हैं। हमारे लिए इन विकल्पों का होना अच्छा है, हम इस टूर्नामेंट का उपयोग विभिन्न संयोजन बनाने के लिए कर रहे हैं। इंग्लैंड के पास एक प्रतिभाशाली टीम है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस सप्ताह के अंत में मैच काफी रोमांचक होंगे।"
टूर्नामेंट में भारत की स्थिति पर बात करें तो टीम इंडिया फिलहाल 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है। उसने अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत मिली है। वहीं, एक मैच शूट ऑफ में हारा है जबकि 2 मुकाबले नॉर्मल टाइम में। दूसरी तरफ इंग्लैंड 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय पुरुष टीम:
गोलकीपर: कृष्णन बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश
डिफेंडर: सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), नीलम सजीप खेस, वरुण कुमार, अमित रोहिदास (कप्तान), जुगराज सिंह
मिडफील्डर: जसकरण सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, निलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, राजकुमार पाल, सुमित, विवेक सागर प्रसाद
फॉरवर्ड: गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा
स्टैंडबाई: सूरज करकेरा, जरमनप्रीत सिंह, दिप्सन तिर्की, गुरिंदर सिंह, मनदीप मोर, संजय, आकाशदीप सिंह, मोइरांगथेम रबीचन्द्र सिंह, आशीष कुमार टोपनो, मोहम्मद राहील मौसीन, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह