in

हॉकी वर्ल्ड कप 2023: वो 3 बड़े खिलाड़ी जो नहीं हैं भारतीय टीम का हिस्सा

मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 13 जनवरी से होना है।

Simranjeet Singh (Image Source: Twitter)
Simranjeet Singh (Image Source: Twitter)

मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। भारत इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और ओडिशा व राउरकेला में मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान इस बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका है। टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी को चार ग्रुपों में बांटा गया है।

दूसरी तरफ भारतीय टीम स्ट्राइकिंग और डिफेंडिंग में काफी मजबूत दिख रही है। टीम के पास शानदार गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी हैं। हालांकि, इस आर्टिकल में तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात की गई है, जो मौजूदा वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं।

3. दिलप्रीत सिंह (Dilpreet Singh)

Dilpreet Singh (Image Source: Twitter)
Dilpreet Singh (Image Source: Twitter)

टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में दिलप्रीत सिंह टीम में सबसे युवा थे और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि टीम आगामी वर्ल्ड कप में स्ट्राइकर को मिस कर सकती है। वह टीम में नहीं हैं, लेकिन स्टैंडबॉय खिलाड़ियों में से एक हैं। इसलिए उनके पास वर्ल्ड कप में नीली जर्सी में दिखने का मौका है। उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 79 मैच खेले हैं और जिसमें इस स्ट्राइकर ने 29 गोल किए हैं।

‘ऑरेंज कैप अब कहीं नहीं जाएगा’, केएल राहुल के नेट अभ्यास का वीडियो आते ही फैन्स ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल

Women’s T20 Challenge. (Photo Source: Twitter)

महिला इंडियन टी-20 लीग को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब होंगे ऑक्शन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन