Hockey World Cup 2023: ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब कांटे की टक्कर के लिए तैयार हैं टीमें, पहले दिन ही भारत और स्पेन का होगा आमना-सामना

पहले दिन चार मैच खेले जाने हैं और दिन का आखिरी मुकाबला भारत और स्पेन के बीच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Hockey World Cup 2023: ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब कांटे की टक्कर के लिए तैयार हैं टीमें, पहले दिन ही भारत और स्पेन का होगा आमना-सामना

FIH हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत बुधवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गई है। इस ओपनिंग सेरेमनी में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी कार्यक्रम का हिस्सा रहे। अब 13 जनवरी से मुकाबले खेले जाएंगे।

स्पेन के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला

Advertisment

बता दें कि पहले दिन चार मैच खेले जाने हैं और दिन का आखिरी मुकाबला भारत और स्पेन के बीच होगा। दोनों के बीच मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा।

वहीं इससे पहले भुवनेश्वर में दोपहर 1 बजे अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला, इसी ग्राउंड पर दोपहर 3 बजे ऑस्ट्रेलिया का सामना फ्रांस से और तीसरा मैच राउरकेला में 5 बजे इंग्लैंड और वेल्स के बीच होगा।

भारत और स्पेन के बीच मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।

Advertisment

बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप के इस 15वें संस्करण में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है। लीग स्टेज पर हर टीम को तीन-तीन मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद टॉप की दो टीमें क्वार्टरफाइनल और फिर चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), कृष्णा पाठक (गोलकीपर), अरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप एक्स, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांता शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह।

स्पेन- एंड्रियास रफी, एलेजांद्रो अलोंसो, सीजर क्यूरील, जावी गिस्पर्ट, बोर्जा लाकाले, अलवारो इग्लेसियस, इग्नासियो रोड्रिग्ज, एनरिक गोंजालेज, जेरार्ड क्लैप्स, एंड्रियास रफी, जोर्डी बोनास्त्रे, जोकिन मेनिनी, मारियो गारिन (गोलकीपर), मार्क रेने, मार्क मिरालेस (कप्तान), पेपे कुनील, मार्क रिकसेन्स, पाउ कुनील, मार्क विजकैनो।

India General News FIH WORLD CUP