मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप का 15वां संस्करण 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और 29 जनवरी तक खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट ओडिशा के दो शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होगा। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछला संस्करण भी भारत में खेला गया था, तब बेल्जियम चैंपियन बनी थीं। वहीं भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 1975 में खिताब जीता।
इस वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ करेगा। इसके बाद भारतीय टीम को 15 जनवरी को इंग्लैंड और 19 जनवरी को वेल्स से भिड़ना है।
टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया
टूर्नामेंट में भाग ले रहीं 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं। ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें दूसरे ग्रुप की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों से क्रॉसओवर मैच खेलेंगी। जिसके बाद विजेता टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत 1971 में पाकिस्तान में हुई थी, लेकिन इस बार मेन इन ग्रीन क्वालीफाई नहीं कर सकी है। बता दें कि पाकिस्तान हॉकी वर्ल्ड की सबसे सफल टीम है, जिसने 4 बार खिताब जीता है। वहीं दो बार रनरअप रही है।
ये रहा ग्रुप
- पूल ए - ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका।
- पूल बी - बेल्जियम, जर्मनी, कोरिया और जापान।
- पूल सी - नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली।
- पूल डी- भारत, इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स।
भारतीय टीम के मैचों का शेड्यूल
- भारत बनाम स्पेन, 13 जनवरी 2023 शाम 7 बजे
- भारत बनाम इंग्लैंड, 15 जनवरी 2023 शाम 7 बजे
- भारत बनाम वेल्स, 19 जनवरी 2023 शाम 7 बजे
ये रहा पूरा शेड्यूल
- 13 जनवरी
अर्जेंटीना बनाम दक्षिण अफ्रीका (भुवनेश्वर), 1:00 PM
ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस (भुवनेश्वर), 3:00 PM
इंग्लैंड बनाम वेल्स (राउरकेला), 5:00 PM
भारत बनाम स्पेन (राउरकेला), 7:00 PM - 14 जनवरी
न्यूजीलैंड बनाम चिली (राउरकेला), 1:00 PM
नीदरलैंड बनाम मलेशिया (राउरकेला), 3:00 PM
बेल्जियम बनाम कोरिया (भुवनेश्वर), 5:00 PM
जर्मनी बनाम जापान (भुवनेश्वर), 7:00 PM - 15 जनवरी
स्पेन बनाम वेल्स (राउरकेला), शाम 5:00 बजे
इंग्लैंड बनाम भारत (राउरकेला), शाम 7:00 बजे - 16 जनवरी
मलेशिया बनाम चिली (राउरकेला), 1:00 PM
न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड (राउरकेला), 3:00 PM
फ्रांस बनाम दक्षिण अफ्रीका (भुवनेश्वर), 5:00 PM
अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया (भुवनेश्वर), 7:00 PM - 17 जनवरी
कोरिया बनाम जापान (भुवनेश्वर), शाम 5:00 बजे
जर्मनी बनाम बेल्जियम (भुवनेश्वर), शाम 7:00 बजे - 19 जनवरी
मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड (भुवनेश्वर), 1:00 PM
नीदरलैंड बनाम चिली (भुवनेश्वर), 3:00 PM
स्पेन बनाम इंग्लैंड (भुवनेश्वर), 5:00 PM
भारत बनाम वेल्स (भुवनेश्वर), 7:00 PM - 20 जनवरी
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (राउरकेला), 1:00 PM
फ्रांस बनाम अर्जेंटीना (राउरकेला), 3:00 PM
बेल्जियम बनाम जापान (राउरकेला), 5:00 PM
कोरिया बनाम जर्मनी (राउरकेला), 7:00 PM - 24 जनवरी
पहला क्वार्टरफाइनल: भुवनेश्वर, शाम 4:30
दूसरा क्वार्टरफाइनल: भुवनेश्वर, शाम 7 बजे - 25 जनवरी
तीसरा क्वार्टरफाइनल: भुवनेश्वर, शाम 4:30
चौथा क्वार्टरफाइनल: भुवनेश्वर, शाम 7 बजे - 26 जनवरी
प्लेसमेंट मैच (9वीं-16वीं) - 27 जनवरी
पहला सेमीफ़ाइनल: भुवनेश्वर, शाम 4:30
दूसरा सेमीफ़ाइनल: भुवनेश्वर, शाम 7 बजे - 29 जनवरी
ब्रॉन्ज मेडल मैच, शाम 4:30
गोल्ड मेडल मैच, शाम 7 बजे