in ,

Hockey World Cup: वेल्स के खिलाफ जीत के बावजूद क्वार्टरफाइनल में जगह नही बना सकी भारतीय टीम, अब क्रॉसओवर मैच से होगा फैसला

FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की।

Hockey India
Hockey India

FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की। उसे ग्रुप में पहले स्थान पर होने के लिए यह मैच 8 गोल के अंतर से जीतना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब दूसरे स्थान पर है। इसका मतलब है कि टीम इंडिया सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना सकी है।

अब अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को क्रॉसओवर मैच खेलने होंगे। क्रॉसओवर में ग्रुप के दो और तीन स्थान की टीमें दूसरे ग्रुप के दो और तीन स्थान वाली टीमों के साथ खेलती है। इस प्रकार भारत के पास अंतिम आठ में जगह बनाने का मौका रहेगा। भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी, जिसके बाद टूर्नामेंट में उसका आगे का सफर तय होगा। दोनों के बीच मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा।

मुकाबले की बात करें तो भारत ने हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बना रखी थी। फिर दूसरे हाफ के तीसरे क्वार्टर में गोलकर अपनी बढ़त 2-0 कर ली। लेकिन इसी क्वार्टर फाइनल में वेल्स ने 2 गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। लेकिन भारत ने आखिरी क्वार्टर में दो गोल और किए और 4-2 से जीत दर्ज की।

क्रॉसओवर मैच जीतकर भारत को क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद

वेल्स के खिलाफ दो गोल करने वाले आकाशदीप ने कहा, ‘हम शुरुआती दो क्वार्टर में बहुत अधिक गोल नहीं कर सके, हमने केवल एक गोल किया। लेकिन तीसरे और अंतिम क्वार्टर में तीन गोल करने में हम कामयाब हुए। मैं बहुत खुश हूं कि टीम के लिए योगदान करने में सक्षम रहा।’

उन्होंने ये भी कहा, ‘हम सीधे क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सके, लेकिन क्रॉसओवर मैच जीतकर वहां पहुंचने की उम्मीद करते हैं।’ बहरहाल, चोटिल मिडफील्डर हार्दिक सिंह की कमी महसूस हुई। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हार्दिक वेल्स के खिलाफ भी नहीं खेले और शेष टूर्नामेंट में भी उनके खेलने पर संदेह है।

FREE FIRE Gun Skins

FREE FIRE की 5 धांसू Gun Skins जिसके इस्तेमाल से Noob भी हो जाएगा Pro

Ricky Ponting. (Photo Source: Twitter/Delhi Capitals)

ऋषभ पंत को लेकर काफी इमोशनल हैं रिकी पोंटिंग!, बोले- ‘दिल्ली के हर मैच में हो टीम के साथ’