in

भारत ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, फैंस बोले “आदत हो चुकी है जलील होने की”

भारत का अगला मुकाबला 11 अगस्त को सेमीफाइनल में जापान से होगा।

India beat Pakistan 4-0 (Source: Twitter)
India beat Pakistan 4-0 (Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान की राइवलरी जग जाहिर है। इसमें इससे फर्क नहीं पड़ता कि खेल कौनसा है। हां अगर क्रिकेट हो तो उस मुकाबले का रोमांचक आसमान छू जाता है। मगर क्रिकेट के अलावा भी दोनों देशों के फैंस हर एक खेल को उसी जोश और उत्साह से  टीम का समर्थन करते नजर आते है अगर मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच हो। 9 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का लीग मुकाबला चेन्नई में खेला गया। जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त देकर जबरदस्त जीत दर्ज की है।

भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर किया एशियन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

भारत की मेजबानी में खेले जा रही हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त देकर नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह दो गोल कर जीत के हिरो रहे। हालांकि मैच के शुरु होने के कुछ देर बाद ही जब पाकिस्तान ने पहले कुछ ही मिनटों के भीतर गोल कर सभी को चौंका दिया। हालांकि भारत ने रिव्यू किया तो पता चला कि पाकिस्तानी खिलाड़ी की छाती पर गेंद लगने के कारण गोल को ख़ारिज कर दिया गया।

हालांकि उसकी एवज में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया। मगर पाकिस्तानी खिलाड़ी उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। इसके बाद भारतीय टीम में घरेलू फैंस के सामने मुकाबले को चुनौती के रूप में लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो पेनल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में तब्दील करके और टूर्नामेंट में सर्वाधिक सात गोल करके सबसे ज्यादा गोल स्कोरर बन गए है।

इसके बाद में, जुगराज सिंह की ड्रैग फ्लिक के चलते मेजबान टीम तीसरा गोल करने में कामयाब रही। मैच के आखिरी क्षणों में आकाशदीप ने शानदार गोल कर भारत की बढ़त को 4-0 कर दिया। वहीं इसी ग्रुप के दूसरे मैच में जापान ने चीन को 2-1 से हराया, जिसके चलते पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत के चलते भारत अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। अब 11 अगस्त को भारत का मुकाबला सेमीफाइनल मैच में जापान के साथ चेन्नई में ही होने वाला है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

T20i series

चौथे टी-20 मैच में पहले भारत ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया अल्टिमेटम, नहीं मिलेगी 1 साल तक टीम में एंट्री

BAN vs IND team india asia cup एशिया कप वर्ल्ड कप

भारत के लिए पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक है ये टीम! एशिया कप में बनाया है घेरने का प्लान