Advertisment

जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप: भारत ने पोलैंड को हराकर कटाया क्वार्टरफाइनल का टिकट

भारत ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल करते हुए जूनियर पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian hockey team celebrating win against Poland. (Photo Source: Twitter/Hockey India)

Indian hockey team celebrating win against Poland. (Photo Source: Twitter/Hockey India)

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में पोलैंड को 8-2 से मात दी। इस मुकाबले में संजय, हुंडल अरइजीत सिंह और सुदीप चिरमाको ने 2-2 गोल दागे जबकि उत्तम सिंह और शारदानंद तिवारी ने 1-1 गोल किया। पोलैंड के लिए वोज्सेच रुत्कोव्स्की और रॉबर्ट पॉवलक ने 1-1 गोल किया।

Advertisment

भारत को अपने प्रयासों का फल भी जल्द ही मिल गया और स्टार ड्रैग फ्लिकर संजय ने चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से टूर्नामेंट का अपना सातवां गोल दाग दिया। भारतीयों ने अपनी आक्रामकता बरकरार रखी और चार मिनट बाद अपनी बढ़त दोगुनी कर दी जिसमें फिर गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुआ लेकिन यह गोल हुंडाल ने दागा।

सुदीप ने फिर 24वें मिनट में शानदार मैदानी गोल से भारत की बढ़त तीन गुनी कर दी और हाफ टाइम तक 3-0 से स्कोर उसके पक्ष में रहा। तीसरे क्वार्टर के चार मिनट में उत्तम ने मैदानी गोल से भारत को 4-0 से आगे कर दिया। इसके बाद तिवारी ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर में इजाफा किया।

सुदीप ने फिर 40वें मिनट में मैदानी गोल दाग दिया, फिर 0-6 से पिछड़ रही पोलैंड की टीम ने अंतिम क्वार्टर में आक्रामकता अख्तियार की। उन्होंने कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए और इस दौरान दो बार गोल कर हार के अंतर को कम किया। भारत ने संजय और हुंडाल के मैदानी गोल से बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

भारतीय टीम का क्वार्टरफाइनल में सामना पिछले बार की उप-विजेता बेल्जियम से 28 नवंबर को होगा। पिछले संस्करण के फाइनल की तरह ही टीम इंडिया की कोशिश एकबार फिर जीत दर्ज करने पर होगी।